Amit Shah Dantewada Visit: अगले साल तक खत्म होगा नक्सलवाद, दंतेवाड़ा में बोले अमित शाह

होम मिनिस्ट अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आने वाले साल तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा.

होम मिनिस्ट अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आने वाले साल तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Amit Shah Dantewada Visit

Amit Shah Dantewada Visit: केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मंच से बड़ा ऐलान किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले साल तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा. अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच ही छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलवादियों ने तेलंगाना में आत्मसमर्पण किया है. इनमें 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं. 

Advertisment

पंडुम में गौर मुकुट से हुआ सम्मान 

केंद्रीय गृहमंत्री बस्त के पंडुम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान शाह के मंच पर पहुंचते ही सीएम विष्णुदेव साय उन्हें गौर मुकुट पहनाकर सम्मानित किया.  यही नहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने अमित शाह को कोंडागांव की मशहूर ढोकरा आर्ट भी भेंट की.  इससे पहले गृहमंत्री  मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और यहां उन्होंने पूजा-अर्चना भी की. 

नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प

अपने भाषण में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अगले साल तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार इसे पूरी ताकत के साथ खत्म करने में जुटी है. आने वाले साल यानी 2026 तक लाल आतंक को खत्म करने का संकल्प लिया है उसे पूरा किया जाएगा. 

 यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब ये डबल इंजन की सरकार विकास की नई इबारत भी रच रही है. सीएम विष्णु साय ने कहा कि बस्तर पंडुम अब गांव से निकलकर संभाग स्तर तक पहुंच गया है.

पंडुम को अगले साल तक देशभर के आदिवासी जिले में मनाया जाएगा

अमित शाह ने कहा कि इस बार भले ही बस्तर पंडुम को छत्तीसगढ़ स्तर पर मनाया जा रहा है, लेकिन आने वाले एक साल में पीएम मोदी के निर्देश के मुताबिक इसे देशभर के आदिवासी जिलों में मनाया जाएगा. इसके साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ले जाने की कोशिश की जा रही है. 

amit shah chhattisgarh Home Minister Amit Shah India News in Hindi Amit Shah Dantewada Visit
      
Advertisment