/newsnation/media/media_files/2026/01/08/amit-shah-chaired-security-review-meeting-on-jammu-kashmir-today-2026-01-08-23-08-37.jpg)
Amit Shah (X@AmitShah)
नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग हुई. मीटिंग की अध्यक्षता खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की. बैठक में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, IB निदेशक, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, CAPF प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
मोदी सरकार के प्रयासों से आतंकवाद का इकॉसिस्टम ढहा
शाह ने बैठक में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार, जम्मू-कश्मीर में चिरस्थायी शांति स्थापित करने और आतंकवाद का पूर्ण रूप से सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है. आतंकवाद के खिलाफ उन्होंने जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनाई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के निरंतर प्रयासों की वजह से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का इकॉसिस्टम ढह गया है.
Chaired a security review meeting for Jammu and Kashmir along with Lt. Governor Shri Manoj Sinha Ji. Appreciated the security agencies for crippling the terror ecosystem in J&K while pursuing Modi Ji’s vision of establishing lasting peace in the region.
— Amit Shah (@AmitShah) January 8, 2026
Reaffirmed that… pic.twitter.com/oEBfJvTauw
आतंकरोधी अभियानों को मिशन मोड में जारी रखें- शाह
शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने में सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के ढांचे, आतंकियों की फंडिंग को टारगेट करके आतंकरोधी अभियानों को मिशन मोड में जारी रखना चाहिए.
अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश
सभी सुरक्षा एजेंसियों को शाह ने चौकस रहने का निर्देश दिया. उन्होंने तालमेल के साथ काम करते हुए अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद मिली उपलब्धियों को बरकरार रखने को कहा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आतंक मुक्त जम्मू-कश्मीर के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए काम करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि इन प्रयासों के लिए सभी आवश्यक संशाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us