/newsnation/media/media_files/2025/02/26/QpgRmd41ccdR5CLPjiLX.jpg)
Photograph: (Social Media)
Amit Shah at Isha Foundation: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन (Isha Foundation) में आयोजित भव्य उत्सव में हिस्सा लिया. उन्होंने इस आध्यात्मिक आयोजन में भाग लेकर शिव की आराधना की और सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) के साथ चर्चा भी की.
अमित शाह ने ईशा फाउंडेशन में की पूजा-अर्चना
ईशा फाउंडेशन हर साल महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन करता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु और साधक शामिल होते हैं. इस वर्ष भी आयोजन बेहद भव्य रहा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे.
Live from Maha Shivratri celebration at Isha Foundation in Coimbatore, Tamil Nadu. https://t.co/2WhVAXBAVx
— Amit Shah (@AmitShah) February 26, 2025
इस अवसर पर ध्यान लिंग और आदियोगी शिव प्रतिमा के समक्ष विशेष पूजा-अर्चना की गई. अमित शाह ने इस आध्यात्मिक माहौल में हिस्सा लेकर शिव भक्ति में लीन होने का अनुभव साझा किया.
सद्गुरु से मुलाकात और आध्यात्मिक चर्चा
महाशिवरात्रि उत्सव के दौरान अमित शाह ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव से मुलाकात की और उनके साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विषयों पर चर्चा की. सद्गुरु ने इस अवसर पर शिव तत्व और ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला.
ईशा फाउंडेशन का महाशिवरात्रि उत्सव
ईशा फाउंडेशन में महाशिवरात्रि का यह उत्सव रातभर चलता है, जिसमें योग, ध्यान, भजन-संकीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होती हैं. इस कार्यक्रम को दुनिया भर में ऑनलाइन भी प्रसारित किया जाता है, जिससे लाखों लोग इससे जुड़ पाते हैं.
इस आयोजन में प्रसिद्ध कलाकारों और संतों ने भी हिस्सा लिया. पूरा वातावरण शिव भक्ति और दिव्यता से भर गया था.
अमित शाह ने महाशिवरात्रि पर क्या कहा?
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि महाशिवरात्रि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो हमें ध्यान, आत्मसंयम और ऊर्जा संतुलन का संदेश देता है. उन्होंने ईशा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की और इस आयोजन को एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बताया.
महाशिवरात्रि के अवसर पर अमित शाह का ईशा फाउंडेशन में आना इस आयोजन की भव्यता को और बढ़ा गया. यह न केवल आध्यात्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण घटना रही, जहां शिव भक्तों ने पूरी रात भक्ति और साधना में बिताई.