Akhilesh Yadav on Maulana Rashidi Slap: मौलाना साजिद रशीदी थप्पड़ कांड मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. दरअसल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मामले में संसद से लेकर सड़क तक बवाल मचा हुआ है. मौलाना रशीदी की टिप्पणी को लेकर एक टॉक शो भी आयोजित किया गया जहां मौलाना को कुछ लोगों ने थप्पड़ मार दिया. मौलाना को थप्पड़ मारे जाने को लेकर जब संसद सत्र के दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव से बात की गई तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. यही नहीं अखिलेश के साथ-साथ अन्य सपा सांसदों के भी बयान सामने आ रहे हैं.
मौलाना थप्पड़ कांड पर क्या बोले अखिलेश यादव
मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारे की घटना पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ज्यादा कुछ नहीं कहा है. उन्होंने साफ किया कि हम हिंसा के साथ नहीं हैं. हालांकि इससे पहले जब उनसे पूछा गया था कि मौलाना ने उनकी पत्नी के पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की है उस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है तो इस पर अखिलेश ने साफ किया था कि जो ड्रेस कोड डिंपल का सदन में है वही ड्रेस कोड उनका हर जगह है. अखिलेश के अलावा सपा के अन्य सांसदों ने भी बयान दिए हैं. साथ ही मौलाना की टिप्पणी को आपत्तिजनक बताया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?
यह भी पढ़ें - Maulana Sajid Rashidi Slapped: मौलाना रशीदी को थप्पड़ जड़ने का दावा करने वालों के सामने आए बयान, वीडियो में देखिए क्या कुछ कहा
यह भी पढ़ें - Maulana Sajid Rashidi: Sanatan प्रचारक ने दिखाया मौलानाओं का असली चेहरा! इशिका तनेजा ने मौलानाओं के खोल दिए काले चिट्ठे