दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी आने के बाद वापस लौटा विमान

मुंबई जाने वाली AI887  फ्लाइट को टेक ऑफ के बाद एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा. स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत दिल्ली में विमान की लैंडिंग कराई गई है.

मुंबई जाने वाली AI887  फ्लाइट को टेक ऑफ के बाद एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा. स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत दिल्ली में विमान की लैंडिंग कराई गई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
air india

एअर इंडिया

एअर इंडिया के एक विमान को टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही वापस दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. ये विमान दिल्ली से मुंबई जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली से मुंबई जाने वाली AI887 फ्लाइट को टेक ऑफ के बाद एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा. इसके बाद निर्णय लिया गया कि विमान को दिल्ली वापस बुलाया जाए. 

Advertisment

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत दिल्ली में विमान की लैंडिंग कराई गई है. विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. सभी को विमान से नीचे उतार लिया गया है. उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है. 

एयरलाइन ने ये जानकारी दी?

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता के अनुसार, 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI 887 के क्रू ने  स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत एक टेक्निकल दिक्कत की वजह से टेक-ऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का निर्णय लिया. विमान दिल्ली में सुरक्षित लैंड कर गया है. एअर इंडिया ने इसके लिए माफी भी मांगी है. 

एयरलाइन ने जानकारी दी है कि विमान की जरूरी जांच हो रही है. दिल्ली में एअर इंडिया की ग्राउंड टीम यात्रियों को तुरंत सहायता पहुंचा रही है. उन्हें जल्द डेस्टिनेशन पहुंचाने की व्यवस्था हो रही है. 

एयर इंडिया का प्लेन हादसे का हुआ था शिकार

12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट 171, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन जाते वक्त हादसे का शिकार हो गया था. यह टेक-ऑफ के बाद अचानक नीचे की तरफ गिरने लगा था. बाद में प्लेन क्रैश हो गया था.  विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर मौजूद थे, इसमें मात्र एक शख्स की जान बच पाई थी. 

Air India
Advertisment