/newsnation/media/media_files/vD4BwUL7jWQCBP7LQ4v0.jpg)
एअर इंडिया
एअर इंडिया के एक विमान को टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही वापस दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. ये विमान दिल्ली से मुंबई जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली से मुंबई जाने वाली AI887 फ्लाइट को टेक ऑफ के बाद एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा. इसके बाद निर्णय लिया गया कि विमान को दिल्ली वापस बुलाया जाए.
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत दिल्ली में विमान की लैंडिंग कराई गई है. विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. सभी को विमान से नीचे उतार लिया गया है. उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है.
AI887 from Delhi to Mumbai on 22 December, after take-off, returned to Delhi due to a technical issue, as per standard operating procedure. The aircraft landed safely at Delhi, and the passengers and crew disembarked: Air India Spokesperson
— ANI (@ANI) December 22, 2025
एयरलाइन ने ये जानकारी दी?
एअर इंडिया के एक प्रवक्ता के अनुसार, 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI 887 के क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत एक टेक्निकल दिक्कत की वजह से टेक-ऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का निर्णय लिया. विमान दिल्ली में सुरक्षित लैंड कर गया है. एअर इंडिया ने इसके लिए माफी भी मांगी है.
एयरलाइन ने जानकारी दी है कि विमान की जरूरी जांच हो रही है. दिल्ली में एअर इंडिया की ग्राउंड टीम यात्रियों को तुरंत सहायता पहुंचा रही है. उन्हें जल्द डेस्टिनेशन पहुंचाने की व्यवस्था हो रही है.
एयर इंडिया का प्लेन हादसे का हुआ था शिकार
12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट 171, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन जाते वक्त हादसे का शिकार हो गया था. यह टेक-ऑफ के बाद अचानक नीचे की तरफ गिरने लगा था. बाद में प्लेन क्रैश हो गया था. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर मौजूद थे, इसमें मात्र एक शख्स की जान बच पाई थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us