/newsnation/media/media_files/2025/03/10/kSIS6MlnWLtoC69uAzBa.jpg)
एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
Air India Flight Bomb Threats: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. उसके बाद विमान को आनन फानन में मुंबई लौटाया गया. बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई119 ने सोमवार सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी. तभी विमान में बम की धमकी की खबर मिली. जिससे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विमान को मुंबई के लिए लौटाया गया.
सुबह साढ़े दस बजे हुई विमान की लैंडिंग
जानकारी के मुताबिक, बम की धमकी के बाद विमान ने मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे लैंडिंग की. सूत्रों के मुताबिक, उड़ान के दौरान विमान के शौचालय में एक नोट मिला, जिसमें कहा गया था कि विमान में बम रखा हुआ है. इस घटना के बाद एयरलाइंस ने बयान जारी किया और मामले की पुष्टि की. एयरलाइंस ने किया गया कि इस संबंध में सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
Air India Spokesperson says, "A potential security threat was detected mid-flight on AI119 operating Mumbai-New York (JFK) today, 10 March 2025. After following the necessary protocols, the flight air-returned to Mumbai, in the interest of the safety and security of all on board.… pic.twitter.com/zqASWL4am5
— ANI (@ANI) March 10, 2025
एयर इंडिया ने दी मामले की जानकारी
इस घटना के बाद एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि, आज यानी 10 मार्च को मुंबई-न्यूयॉर्क का संचालन करने वाली AI119 की उड़ान के दौरान संभावित खतरे के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस मुंबई लौटाया गया.
उन्होंने कहा कि हमारी टीमें यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया हमेशा यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. एयर इंडिया ने कहा कि विमान को अब कल यानी 11 मार्च की सुबह 5 बजे रिशेड्यूल किया गया है. तब तक सभी यात्रियों के खाने और ठहरने की सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. बता दें कि इस विमान में कुल 322 यात्री सवार थे. इनमें चालक दल के 19 सदस्य भी शामिल थे.