/newsnation/media/media_files/2025/10/09/air-force-day-2025-10-09-18-46-00.jpg)
एयरफोर्स डे Photograph: (ANI)
भारतीय वायुसेना ने अपनी 93वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई, लेकिन इस बार का सेलिब्रेशन सिर्फ परेड या फ्लाईपास्ट तक सीमित नहीं रहा. सोशल मीडिया पर एयरफोर्स डे डिनर का एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें डिनर मेन्यू देखकर हर कोई कह उठा, “वाह, क्या शानदार है”
दरअसल, इस बार के एयरफोर्स डे डिनर में परोसे गए व्यंजनों के नाम उन पाकिस्तानी शहरों और ठिकानों पर रखे गए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान टारगेट किया था. यह वही जवाबी कार्रवाई थी जो 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी.
मेन्यू में क्या-क्या था?
- रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला
- रफीकी रहरा मटन
- भोलारी पनीर मेथी मलाई
- सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता
- सरगोधा दाल मखनी
- जकोबाबाद मेवा पुलाव
- बहावलपुर नान
वहीं, मिठाई सेक्शन में भी जवाबी अंदाज बरकरार रहाबालाकोट तिरामिसुमुजफ्फराबाद कुल्फी फालूदा और मुरीदके मीठा पान यह मेन्यू न केवल एक डिनर का हिस्सा था, बल्कि एक संदेश भी कि भारत अपने हर शहीद का बदला याद रखता है और जवाब देने का तरीका भी उतना ही प्रभावशाली रखता है.
भारत ने 9 आतंकियों के कैंप किया था हमला
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एक के बाद एक एयरस्ट्राइक की थी. इस कार्रवाई में करीब 9 प्रमुख आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए थे और लगभग 100 से ज्यादा पाक समर्थित आतंकियों के मारे जाने की रिपोर्ट आई थी.
पाकिस्तान की सारी कोशिश हुई नाकाम
इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने कई बार ड्रोन और मिसाइल हमलों से जवाब देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. इसके बाद भारत ने एक और निर्णायक एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान के कई एयरबेस और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘आप प्रधानमंत्री होते तो पहलगाम हमले के बाद क्या करते?’ जानें इस सवाल पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी