Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी की मौत का 1206 नंबर से क्या है कनेक्शन?

एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI171 की उड़ान बेहद खौफनाक थी. टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही यह प्लेन हादसे का शिकार हो गया. क्रैश होते ही विमान में आग लगी और काले धुएं का गुब्बार उठ गया. 

एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI171 की उड़ान बेहद खौफनाक थी. टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही यह प्लेन हादसे का शिकार हो गया. क्रैश होते ही विमान में आग लगी और काले धुएं का गुब्बार उठ गया. 

author-image
Mohit Sharma
New Update

Ahmedabad Plane Crash:  गुजरात के अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का भी निधन हो गया. विजय रूपाणी अपनी पत्नी अंजलि और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. इस हादसे को लेकर जहां देशभर में दुख का माहौल है. वहीं, विजय रूपाणी के निधन को लेकर एक चौंकाने वाला संयोग सामने आया है. दरअसल, विजय रूपाणी के निधन की तारीख यानी 12 जून का एक खास नंबर से संयोग है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी रूपाणी का देहांत रूपाणी के लिए अनलकी साबित हुआ. दरअसल, उनका सबसे लकी नंबर 1206 था. जबकि एयर इंडिया के प्लेन क्रैश होने की तारीख भी 12/6 थी. 

Advertisment

एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI171 की उड़ान बेहद खौफनाक थी. टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही यह प्लेन हादसे का शिकार हो गया. क्रैश होते ही विमान में आग लगी और काले धुएं का गुब्बार उठ गया. चंद सेकंड में ही सब कुछ खाक हो गया. कुल 242 लोग सवार थे. इसी मनहूस फ्लाइट से गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी लंदन जा रहे थे. मगर प्लेन क्रैश में उनका भी निधन हो गया. विजय रूपाणी के निधन की तारीख यानी 12 जून या 12/6 से जुड़ा एक दुखद संयोग सामने आया है. विजय रूपाणी 12/6 नंबर को अपने लिए बेहद लकी मानते थे. मगर इस बार यह नंबर उनके लिए बेहद अनलकी साबित हुआ. 12/6 नंबर उनकी जिंदगी और मौत दोनों में साथ रहा. 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में सवार 242 में से 241 लोग मारे गए. विजय रूपाणी भी मृतकों में शामिल थे. उनके निधन की खबर ने हर किसी को दुखी कर दिया साथ ही एक संयोग ने सबको चौंका दिया. विजय रूपाणी जिस 12/6 को शुभ मानते थे, उसे ही नियति ने उनके लिए अशुभ बना दिया.

Ahmedabad Plane Crash Ahmedabad Plane Crash Helpline Number Ahmedabad Plane Crash News Ahmedabad Plane Crash Video Ahmedabad Plane Crash LIVE Video
      
Advertisment