/newsnation/media/media_files/2025/06/12/b3wMSuyllAqLw0nEluVi.jpg)
Ahmedabad Plane Crash Photograph: (Social media)
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसमें एयर इंडिया का एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में 242 यात्री सवार थे. हादसे के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान तकनीकी खराबी के कारण नियंत्रण खो बैठा और एक बिल्डिंग से टकराकर ब्लास्ट हो गया. अब इस हादसे का दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने सामने आ गया है. आपको बता दें, इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें से 50 शवों के प्लेन से बाहर निकाले जाने की खबर सामने आ रही है.
क्या है हादसे का कारण?
अहमदाबाद में हुए हादसे की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है. फिलहाल प्रारंभिक रिपोर्ट्स में तकनीकी खराबी को प्रमुख कारण बताया जा रहा है. एयर इंडिया और विमानन नियामकों ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है. बोइंग कंपनी से भी विशेषज्ञों को भारत बुलाया गया है, ताकि प्लेन के ब्लैक बॉक्स और अन्य तकनीकी हिस्सों की बारीकी से जांच की जा सके.
इन नंबरों से ले सकते हैं हादसे के बारे में जानकारी
अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे से दशहत फैल गई है. अगर आप इस हादसे से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं, तो एयर इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 011-6932 9333 और +91 116 932 9999 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अहमदाबाद एयरपोर्ट का आपातकालीन संपर्क नंबर 079-22869211 है, जिसके माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसवीपीआई), अहमदाबाद से तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है.
यहां देखें हादसे का वीडियो
Ahmedabad Airport के पास Air India का यात्री विमान हुआ क्रैश, देखिए विमान क्रैश का Exclusive VIDEO#PlaneCrash#AirIndia#Ahmedabad#NewsUpdatespic.twitter.com/vYRHUDAuKT
— News Nation (@NewsNationTV) June 12, 2025