Ahmedabad Plane Crash : ब्लैक बॉक्स से डेटा की रिकवरी रिपोर्ट जारी, सामने आया यह सच

24 जून 2025 की शाम को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी AAIB और NTSB के तकनीकी सदस्यों के साथ DG AAIB के नेतृत्व वाली टीम ने डेटा रिकवरी प्रक्रिया शुरू की.

24 जून 2025 की शाम को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी AAIB और NTSB के तकनीकी सदस्यों के साथ DG AAIB के नेतृत्व वाली टीम ने डेटा रिकवरी प्रक्रिया शुरू की.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Ahmedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash Photograph: (सोशल मीडिया)

एयर इंडिया के विमान बोईंग 787 ड्रीमलाइनर AI 171 के ब्लैकबॉक्स की जांच में अभी तक बहुत कुछ सामने आना बाकी है, लेकिन इस मामले पर जांच कहाँ तक आगे बढ़ी है. इस पर केंद्र सरकार ने डाटा रिकवरी और स्थिति रिपोर्ट जारी की है. 

ब्लैक बॉक्स से डेटा रिकवरी और अभी की स्थिति

Advertisment

24 जून 2025 की शाम को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी AAIB और NTSB के तकनीकी सदस्यों के साथ DG AAIB के नेतृत्व वाली टीम ने डेटा रिकवरी प्रक्रिया शुरू की. फ्रंट ब्लैक बॉक्स से क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल यानी CPM को सुरक्षित रूप से निकाला गया. इसके साथ 25 जून, 2025 को मेमोरी मॉड्यूल तक सफलतापूर्वक पहुँचा गया और इसका डेटा AAIB लैब में डाउनलोड किया गया. वहीं कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर यानी CVR और FDR डेटा का विश्लेषण चल रहा है. 

ज़िम्मेदारी तय होगी और आवश्यक कार्यवाई की जाएगी

इन प्रयासों का उद्देश्य दुर्घटना की ओर ले जाने वाली घटनाओं के अनुक्रम का पुनर्निर्माण करना और विमानन सुरक्षा को बढ़ाने और भविष्य की घटनाओं को रोकने के लिए योगदान करने वाले कारकों की पहचान करना है. सभी कार्रवाई समय बद्ध तरीके से घरेलू कानूनों और अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों के पूर्ण अनुपालन में की गई है.

Ahmedabad Plane Crash Video Ahmedabad Plane Crash Ahmedabad Plane Crash News
Advertisment