/newsnation/media/media_files/2025/06/12/q0B4QfYWResQnbP86NBQ.jpg)
Ahmedabad Plane Crash Helpline Number
Gujarat Air Indian plane crash: 232 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. आपको बता दें कि यह घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि टेकऑफ के दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था.
जानकारी के मुताबिक, विमान में कुल 220 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे. दुर्घटना के तुरंत बाद दमकलकर्मियों और आपातकालीन टीमों को मौके पर भेजा गया और बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने अभी तक किसी भी संभावित चोट या दुर्घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी है.
वहां मौजूद लोगों ने कही ये बात
इसके अलावा, स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वो दुर्घटनास्थल के आस-पास न जाएं क्योंकि बचाव और नियंत्रण कार्य अभी भी जारी है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से भारी धुआं उठता हुआ देखा गया, जिसे वस्त्रपुर के कई किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता था. इस घटना से इस समय स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
PM Modi spoke to HM Amit Shah and Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu. He has asked them to go to Ahmedabad and ensure all possible assistance is extended to those affected in the wake of the air mishap: Sources pic.twitter.com/s4fstgDuRh
— ANI (@ANI) June 12, 2025
इन नंबरों से ले सकते हैं जानकारी
आपको बता दें कि अगर आप इस हादसे से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं, तो एयर इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 011-6932 9333 और +91 116 932 9999 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अहमदाबाद एयरपोर्ट का आपातकालीन संपर्क नंबर 079-22869211 है, जिसके माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एसवीपीआई), अहमदाबाद से तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है.