Ahmedabad Plane Crash: प्लेन क्रैश होने के बाद एयर इंडिया का बड़ा कदम, कैंसिल कर दीं ये फ्लाइट्स...देखें लिस्ट

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अहमदाबाद में जो हुआ है, वह बहुत दुखद दुर्घटना है. हमने बहुत से लोगों को खो दिया है. हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अहमदाबाद में जो हुआ है, वह बहुत दुखद दुर्घटना है. हमने बहुत से लोगों को खो दिया है. हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Air India Flights Cancelled

Air India Flights Cancelled Photograph: (Social Media)

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे के समय प्लेन में 242 लोग सवार थे. चौंकाने वाली बात यह है कि यह एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसके क्रैश होने की कोई हिस्ट्री नहीं है. एयर इंडिया ने घटना के बाद बड़ा कदम उठाते हुए राजधानी दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली सभी उड़ाने कैंसिल कर दी हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Ahmedabad Plane Crash: विमान में सवार था बीजेपी की यह दिग्गज नेता, सामने आई प्लेन क्रैश में सवार यात्रियों की लिस्ट

एयर इंडिया ने इन फ्लाइट्स को किया कैंसिल

एयर इंडिया ने जो उड़ाने कैंसिल की हैं, उनमें AKASA Air की 2 फ्लाइट, Indigo की 3 फ्लाइट, JAL की 1 फ्लाइट और QANTAS की 1 फ्लाइट शामिल हैं. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास आवासीय इलाके में हुए इस हादसे के समय प्लेन में 10 क्रू के साथ 232 यात्री सवार थे. हादसे में सभी लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के पुलिन कमिश्नर ने एपी को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में विमान में सवार सभी 142 लोगों की मौत हो गई है. 

यह खबर भी पढ़ें-  Ahmedabad Plane Crash Video : अहमदाबाद में Air India प्लेन क्रैश का VIDEO कितना भयानक, राख में बदल गया विमान

विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अहमदाबाद में जो हुआ है, वह बहुत दुखद दुर्घटना है. हमने बहुत से लोगों को खो दिया है. हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं. आपको संबंधित विभागों से अपडेट प्राप्त होंगे: नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और अन्य. यही नवीनतम जानकारी है जो मैं साझा कर सकता हूं. यह एक बदलती स्थिति है. बचाव अभियान जारी है. सटीक विवरण सामने आने के लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा..."

Air india plane crash Ahmedabad Plane Crash Ahmedabad Plane Crash Helpline Number Ahmedabad Plane Crash News Gujarat plane crash Ahmedabad Plane Crash Video Ahmedabad Plane Crash LIVE Video
      
Advertisment