'Wow Taj', ताजमहल देखते ही बोले डोनाल्ड ट्रंप जूनियर; पत्नी संग 45 मिनट तक निहारते रहे खूबसूरती

Donald Trump Junior Taj Mahal Visit: जब ट्रंप जूनियर शाही अंदाज में ताजमहल में दाखिल हुए, तो वहां मौजूद देशी-विदेशी पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला. कई लोग उनके साथ फोटो लेने के लिए उत्सुक दिखे.

Donald Trump Junior Taj Mahal Visit: जब ट्रंप जूनियर शाही अंदाज में ताजमहल में दाखिल हुए, तो वहां मौजूद देशी-विदेशी पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला. कई लोग उनके साथ फोटो लेने के लिए उत्सुक दिखे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Donald Trump Junior Taj Visit

Donald Trump Junior Taj Visit Photograph: (ANI)

Donald Trump Junior Taj Mahal Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर गुरुवार को अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने आगरा पहुंचे. उनके आगमन को देखते हुए ताज परिसर के अंदर और बाहर बेहद कड़े वीवीआईपी इंतजाम किए गए. सुरक्षा घेरे के बीच जब ट्रंप जूनियर शाही अंदाज में ताजमहल में दाखिल हुए, तो वहां मौजूद देशी-विदेशी पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला. कई लोग उनके साथ फोटो लेने और उन्हें करीब से देखने के लिए उत्सुक दिखे.

Advertisment

डायना बेंच पर किया फोटोशूट

ट्रंप जूनियर ने करीब 45 मिनट तक ताजमहल की खूबसूरती को नजदीक से निहारा. इस दौरान वह स्मारक के कई हिस्सों पर रुके, सफेद संगमरमर की नक्काशी और मुगलकालीन वास्तुकला की बारीकियों को ध्यान से देखा. परिवार के साथ उन्होंने ताज के विभिन्न कोणों से तस्वीरें खिंचवाईं. सबसे खास रहा ताजमहल के सामने स्थित प्रसिद्ध डायना बेंच पर किया गया फोटोशूट, जहां पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां तस्वीरें क्लिक करा चुकी हैं.

देखते ही बोले Wow Taj!

ताजमहल के दीदार के बाद ट्रंप जूनियर ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की. उन्होंने कहा, "Wow Taj!" और इसे एक अद्भुत ऐतिहासिक धरोहर बताया. उन्होंने विशेष रूप से ताज की चमक, संगमरमर की कलाकारी और उसकी भव्यता की तारीफ की. उनके मुताबिक, ताज की खूबसूरती को करीब से देखने पर उसका जादू और भी बढ़ जाता है.

हालांकि, विदेशी मेहमानों का ताजमहल पहुंचना कोई नई बात नहीं है. दुनिया भर से आम से लेकर खास पर्यटक इस विश्व धरोहर को देखने आते हैं. पिछले कुछ वर्षों में तो विदेशी पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ी है, जिससे आगरा का पर्यटन लगातार रफ्तार पकड़ रहा है.

पर्यटकों में दिखा अलग ही उत्साह

आगरा का यह दौरा पूरा करने के बाद ट्रंप जूनियर अब राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस रवाना होंगे. वहां वे एक हाई-प्रोफाइल शादी समारोह में शामिल होंगे. ताजमहल में उनकी मौजूदगी के दौरान पर्यटकों में अलग ही उत्साह नजर आया. कई लोग इस खास पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे. कुल मिलाकर ट्रंप जूनियर का यह आगरा दौरा यादगार रहा और ताजमहल में उनके पहुंचने से पर्यटन स्थल पर खासा रौनक दिखाई दी.

यह भी पढ़ें: ट्रंप-सऊदी गठबंधन: ऊर्जा, निवेश और कूटनीति में बड़े बदलाव का संकेत

Donald Trump agra Trump
Advertisment