पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वाघा-अटारी बॉर्डर पर कई महिलाएं परेशान, ये है वजह

वाघा-अटारी बॉर्डर पर कई महिलाएं फूट-फूटकर रो पड़ीं, उन्हें पाकिस्तान लौटने की इजाजत नहीं दी गई है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

वाघा-अटारी बॉर्डर पर कई महिलाएं फूट-फूटकर रो पड़ीं, उन्हें पाकिस्तान लौटने की इजाजत नहीं दी गई है. 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से हालात बदल चुके हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. इसका असर महिलाओं पर भी देखने को मिल रहा है. ये भारतीय नागरिक हैं, लेकिन पाकिस्तान में शादी करके वहां पर बस चुकी हैं. वाघा-अटारी बॉर्डर पर कई महिलाएं फूट-फूटकर रो पड़ीं, क्योंकि उन्हें वापस पाकिस्तान लौटने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इनमें राजस्थान की अफशीन जहांगीर और वाजिदा खान जैसी कई महिलाएं हैं. ये भारतीय पासपोर्ट होने के कारण अब अपने पति और बच्चों के पास नहीं जा पा रहीं. अटारी बॉर्डर पर खड़ी अफशीन जहांगीर की आंखों में आंसू थे. उन्होंने कहा कि वे भारत की नागरिक हैं.  वे पिछले 11 साल से पाकिस्तान में अपने पति के संग रह रही हैं. उनके बच्चे पाकिस्तान में हैं. वे उनके पास पाकिस्तान लौटना चाहती हैं. उन्हें रोक दिया गया, क्योंकि उनके पास भारतीय पासपोर्ट है.

Advertisment
Pahalgam Attack pahalgam
Advertisment