New Update
Myanmar Burma earthquake: म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप ने जमकर तबाही मचाई. इस भूकंप में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई तो कई लोग इससे प्रभावित भी हुए. इस बीच भारत में भी भयंकर भूकंप का अलार्म बज गया है. हिमाचल प्रदेश में 8 की तीव्रता से ज्यादा का भकूंप आ सकता है.