Myanmar Burma earthquake: म्यांमार के बाद Himachal में आ सकती है भयंकर तबाही, 8 से ज्यादा की तीव्रता का अलर्ट

म्यांमार में आए भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है. इस प्राकृति आपदा ने बड़ी संख्या में लोगों की जान ली, जबकि कई लोग इससे प्रभावित हुए हैं. अब भारत में भी ऐसे भयंकर भूकंप का अलार्म बज गया है. हिमाचल प्रदेश में भयंकर भूकंप आ सकता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Myanmar Burma earthquake: म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप ने जमकर तबाही मचाई. इस भूकंप में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई तो कई लोग इससे प्रभावित भी हुए. इस बीच भारत में भी भयंकर भूकंप का अलार्म बज गया है. हिमाचल प्रदेश में 8 की तीव्रता से ज्यादा का भकूंप आ सकता है. 

Himachal Pradesh earthquake earthquake news Myanmar Earthquake
      
Advertisment