अभिनेत्री रान्या राव ने DRI अधिकारियों को घेरा, कहा-खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए किया मजबूर

रान्या का दावा है कि हिरासत में उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. पूछताछ के दौरान कई बार थप्पड़ मारा. खाना तक नहीं दिया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
ranya rao

ranya rao Photograph: (social media)

सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव (Ranya Rao) अब डीआरआई अधिकारियों को घेरती नजर आ रही हैं. उन्होंने अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रान्या ने आरोप लगाया है कि उससे पूछताछ के दौरान कई बार थप्पड़ मारे गए, खाना नहीं दिया गया. इस दौरान DRI के अफसरों ने उसे खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के लिए मजबूर किया गया. 

Advertisment

डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को पत्र लिखकर रान्या ने खुद को निर्दोष बताया. रान्या ने कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 4 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से करीब 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. वह इसे तस्करी से लाने का प्रयास कर रही थी. सोने की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये तक आंकी गई है. 

विमान के अंदर ही गिरफ्तार किया गया

मुख्य जेल अधीक्षक के जरिए भेजा पत्र परप्पा अग्रहारा जेल के मुख्य अधीक्षक के जरिए भेजे गए अपने पत्र में रान्या का दावा है ​कि उन्हें विमान के अंदर ही गिरफ्तार किया गया. डीआरआई ने सफाई देने का मौका दिए बिना उन्हें हिरासत में ले लिया गया. रन्या के अनुसार, "जब से मुझे हिरासत में लिया गया, तब से लेकर कोर्ट में पेश किए जाने तक उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा, वे अधिकारियों को पहचान सकती हैं. रान्या का कहना है कि उन्हें 1015 बार थप्पड़ मारे गए. इसके बाद भी उन्होंने उनकी ओर से तैयार किए बयानों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया."

पहले भी लगाए आरोप  

पहले जब रान्या को आर्थिक अपराध की स्पेशल अदालत में पेश किया गया तो अदालत ने रान्या से कई सवाल किए. कोर्ट ने एक्ट्रेस से पूछा कि आपको किस परेशानी को झेलना पड़ रहा है? इस पर अभिनेत्री कोर्ट में रोने लगी.  उन्होंने डीआरआई अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. बाद में अदालत ने रान्या से पूछा कि  क्या आपको मेडिकल उपचार मिला? इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने दावा किया कि उसे मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, इस दौरान उनसे मारपीट हुई और मानसिक रूप से परेशान किया गया. 

Ranya Rao news actress Ranya Rao Ranya Rao
      
Advertisment