अभिनेत्री रान्या राव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, रोते हुए बोलीं- मुझे फंसाया जा रहा हे

अभिनेत्री रान्या राव को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस दौरान रान्या राव अदालत में रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि वे भावनात्मक तौर पर टूट गई हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
court news

Photograph: (social media)

दुबई से सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोमवार को आर्थिक अपराध न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. यहां पर उन्हें 14 दिन की न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है. रान्या राव को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगी. इससे पहले पुलिस से पूछताछ के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है. वे सोने की तस्करी के गिरोह में नहीं शामिल हैं. 3 मार्च को बेंगलूरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करोड़ों रुपये के सोने के साथ अभिनेत्री को डीआरआई ने पकड़ लिया.

Advertisment

रान्या राव कोर्ट पर रो पड़ी 

अदालत में रान्या राव ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने उन्हें हिरासत में मौखिक रूप से काफी प्रताड़ित किया. वह अंदर से काफी टूट चुकी हैं. कोर्ट में रान्या राव ने रोते हुए कहा कि मौखिक रूप से उन्हें  धमकाया और प्रताड़ित किया गया है. हालांकि, शारीरिक प्रताड़ना से उन्होंने साफ इनकार किया है. रान्या ने कोर्ट को बताया कि वे सदमें में हैं, वे भावनात्मक रूप से टूट चुकी हैं. 

डीआरआई ने खारिज किया आरोप

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें रान्या राव के आंख के आसपास चोट के निशान पाए गए. बाद में शारीरिक प्रताड़ना की बात उठी. डीआरआई राजस्व आसूचना निदेशालय ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. एजेंसी के अनुसार, पूछताछ और गिरफ्तारी सीसीटीवी की निगरानी में की गई है.

मंगलवार को कोर्ट रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाली है. आपको बता दें कि रान्या राव के घर की तलाशी में करोड़ों की नकदी और जेवरात मिले. रान्या कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की बेटी हैं. रान्या बीते 15 दिनों में चार दुबई गईं. हर बार उन्होंने एक ड्रेस पहन रखी थी.

इसके कारण एजेंसियों को उन पर शक हुआ. बीते एक साल में रान्या 27 बार दुबई गई थीं.पुलिस ने सोना तस्करी के केस में दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनके नाम टी राज और तरुण कोंडाराजू हैं. दूसरी ओर अभिनेत्री के पिता ने कहा कि यह खबर सुनकर वे काफी स्तब्ध हैं. उनके करियर में एक भी धब्बा नहीं है. उन्होंने कहा कि शादी के बाद से वह अपनी सौतेली बेटी से संपर्क में नहीं हैं. उनकी बेटी पति के साथ अलग रहती है. 

actress Ranya Rao Ranya Rao
      
Advertisment