Pahalgam Terror Attack: भारत में मौजूद यूट्यूब चैनल पर एक्शन, राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

Pahalgam Terror Attack: भारतीय यूट्यूब चैनल नाम "4PM" है. आरोप है ​कि यह चैनल फाल्स प्रोपेगेंडा चला रहा है. इस चैनल पर 70 लाख सब्सक्राइबर हैं

Pahalgam Terror Attack: भारतीय यूट्यूब चैनल नाम "4PM" है. आरोप है ​कि यह चैनल फाल्स प्रोपेगेंडा चला रहा है. इस चैनल पर 70 लाख सब्सक्राइबर हैं

Syyed Aamir Husain & Mohit Saxena
New Update
you tube

you tube chanel (social media)

भारतीय यूट्यूब चैनल का नाम "4PM", पहलगाम मामले पर फाल्स प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप है. इस यूट्यूब चैनल के 70 लाख सब्सक्राइबर हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन ले रही है बल्कि ऐसे यूट्यूब चैनल्स पर भी नजर रख रही है जो भारत के खिलाफ फाल्स प्रोपेगेंडा, भ्रामक और उकसाने जैसे वीडियो चला रहे हैं. इसी क्रम में भारत  के कुछ बड़े यूट्यूब चैनल्स पर रोक लगाई गई है. इसमें 7 मिलियन सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल  4PM का नाम भी शामिल है. इसे बंद कर दिया गया है. यूट्यूब चैनल को खोलते ही राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया गया है. इस यूट्यूब चैनल पर पहलगाम से जुड़े कई वीडियोज पोस्ट किये गए और यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए.

आखिर क्यों बंद किये जा रहे हैं यूट्यूब चैनल्स

Advertisment

आपको बता दें कि हाल ही में गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर, भारत सरकार ने सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक कथन  और गलत सूचना प्रसारित करने के खिलाफ एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया  था. इसमें पाकिस्तान के करीब 16 यूट्यूब चैनल्स पर गाज गिरी थी 

16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर एक्शन

इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स में DAWN NEWS, IRSHAD BHATTI, SAMAA TV, ARY NEWS, BOL NEWS, RAFTAAR, GEO NEWS, GNN, RAZI NAAMA जैसे पाकिस्तान के काफी चर्चित यूट्यूब चैनल शामिल हैं, जिनपर रोक लगा दी गई है.

सरकार के रडार में 50 से अधिक यूट्यूब चैनल्स

जिन चैनल्स पर मोदी सरकार कभी भी एक्शन कर सकती है, मोदी सरकार ने पहले ही आगाह किया था की पहलगाम मामले पर देश की सुरक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर साझा न करें और अगर कोई करता पाया गया तो कार्यवाही होगी.

Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack
Advertisment