शाहनवाज हुसैन ने वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष को लताड़ा, बोले- 'ये सिर्फ डर फैलाने की राजनीति'
शादी के 6 महीने बाद दोबारा दुल्हन बनी अनुराग कश्यप की बेटी, शेयर की व्हाइट वेडिंग की फोटोज
हारकर भी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की अकड़ नहीं हुई कम, बोले- 'उन्हें पता था कि इसका फायदा कैसे उठाना है'
‘वसुधा’ के एक्शन सीन निभाने की प्रेरणा कुंवर विक्रम सोनी को 'किल' से मिली
शिवराज सिंह चौहान की मंशा मोहन यादव सरकार को अस्थिर करने की : जीतू पटवारी
फेल हो चुके कांग्रेस नेता मुझे ज्ञान देने के बजाय अपनी शर्मनाक स्थिति पर ध्यान दें : कंगना रनौत
महाराष्ट्र: मंत्री बावनकुले बोले, 'दूसरे राज्यों के लोगों संग बदसलूकी ठीक नहीं'
वाणी कपूर की बेबाक राय, 'फिल्मों में महिला कलाकारों की भूमिका सीमित, ओटीटी पर असली मौका'
माही के घर के बाहर पहुंचे फैंस, केक काटकर मनाया जन्मदिन

Ayushman Yojana: लाइन में लगे बिना मिल सकेगी OPD की स्लिप, आभा आईडी से मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाया जाने वाला आभा हेल्थ कार्ड आपको कई तरह की सुविधाएं देता है. आइए जानते हैं कि आप इस कार्ड के जरिए कैसे लाभ ले सकते हैं.

आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाया जाने वाला आभा हेल्थ कार्ड आपको कई तरह की सुविधाएं देता है. आइए जानते हैं कि आप इस कार्ड के जरिए कैसे लाभ ले सकते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Abha Health Card Benefits

Ayushman Yojana: भारत सरकार की ओर से देश की जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इन योजनाओं के जरिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना है. इसी कड़ी में आयुष्मान भारत योजना प्रमुख रूप से शामिल है. लेकिन कई बार इलाज के लिए लोगों को सरकारी अस्पतालों में ओपीडी के लिए लंबी लाइन लगाना पड़ती है. इस असुविधा और समय की बर्बादी से बचने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. इस कदम के तहत अब OPD की पर्ची बिना लाइन में लगे ही मिला जाएगी. ये लाभ मिलेगा सरकार की आभा आईडी के जरिए. आइए विस्तार से जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी जानकारी. 

Advertisment

क्या है Abha Health Card?

आयुष्मान भारत योजना के तहत एक हेल्थ कार्ड मुहैया कराया जाता है. इस कार्ड को आभा हेल्थ कार्ड कहा जाता है. बता दें कि इस हेल्थ कार्ड में 14 डिजिट का एक नंबर होता है और यह कार्ड मेडिकल रिकॉर्ड और प्रिस्क्रिप्शन डिजिटली स्टोर करने में मदद करता है. इस कार्ड की मदद से मरीज पहले ही ओपीडी के लिए अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है. ऐसे में उसे लंबी कतार में लगने की असुविधा से बचने का भी मौका मिलता है और वह समय की बचत भी होती है. 

आभा कार्ड से क्या लाभ मिलता है?

आभा कार्ड यानी आयुष्मान भारत कार्ड से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं या लाभ लिए जा सकते हैं. 14 डिजिट वाले इस कार्ड को आप पहचान पत्र की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कार्ड में योजना से जुड़े तमाम लाभ लिए जा सकते हैं. यानी बीमा सुविधा से लेकर अस्पतालों में इलाज तक सभी तरह की सुविधाएं या लाभ आभा कार्ड के जरिए लिए जा सकेत हैं.

लैब में जांच और रिपोर्ट, डॉक्टर की ओर से जांच और दवा इस कार्ड के जरिए सभी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त मुहैया करवाई जाती हैं. बता दें कि इस कार्ड के जरिए आयुर्वेदिक और होम्योपैथी जैसी इलाज सुविधाएं भी दी जाती हैं. 

कैसे बनवाएं आभा कार्ड?

आभा कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट abha.abdm.gov.in पर जाना होगा. यहां से आप आभा नंबर के विकल्प पर जाएं और अपनी पहचान के सत्यापन के लिए आधार नंबर भरें. अगर आधार नंबर नहीं है तो ड्राइविंग लाइसेंस का विकल्प भी चुन सकते हैं.

आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा जिसे वहां दी गई जगह पर भर दें. इसके बाद आपकी कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी जिन्हें आपको भरना होगा. इन्हें भरकर सबमिट कर दें और आपका आईडी तैयार हो जाएगा. 

INDIA Ayushman Bharat Yojana Ayushman Bharat Yojana Card Abha Health Card Abha Health Card Benefits
      
Advertisment