Blinkit के डिलीवरी बॉय के साथ सड़क पर उतरे AAP सांसद राघव चड्ढा, पहनी यूनिफॉर्म

Blinkit के डिलीवरी बॉय की तरह कपड़े पहनकर स्कूटी चलाकर सामान को डिलीवर करते दिखे. इसके माध्यम से गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स की मेहनत और चुनौतियों सामने लाने की कोशिश है.

Blinkit के डिलीवरी बॉय की तरह कपड़े पहनकर स्कूटी चलाकर सामान को डिलीवर करते दिखे. इसके माध्यम से गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स की मेहनत और चुनौतियों सामने लाने की कोशिश है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ragahav

AAP सांसद राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का एक वीडियो सामने आया है. ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांसद राघव चड्ढा Blinkit के डिलीवरी बॉय की तरह कपड़े पहने हुए हैं. वह स्कूटी चलाकर सामान को ​डिलीवर करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग काफी हैरान हैं. 

Advertisment

वर्कर्स की जिंदगी को करीब से समझना था

राघव चड्ढा अकसर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वह कई मौके आम जनता के मुद्दों को उठाते रहे हैं. इस वीडियो में वह डिलीवरी पार्टनर परेशानी को समझने के लिए यूनिफार्म पहनकर, स्कूटी चला रहे हैं. उन्होंने डिलीवरी बॉय की तरह लोगों तक सामान पहुंचाया. इसका लक्ष्य किसी ब्रांड का प्रचार नहीं था, बल्कि डिलीवरी बॉय और गिग वर्कर्स की जिंदगी को करीब से समझना था.

सुरक्षा की कमी जैसी परेशानियों से जूझ रहे

राघव चड्ढा के अनुसार, आज के समय में तेजी से डिलीवरी करने की होड़ लगी हुई है. डिलीवरी पार्टनर काफी मेहनत से काम करते है. बारिश, धूप या ठंड हो किसी भी परिस्थिति में सामान पहुंचाने का प्रयास करते हैं. इसके बाद उन्हें कम सैलरी, ज्यादा दबाव और सुरक्षा की कमी जैसी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. 

AAP AAP MP Raghav Chadha
Advertisment