AAP नेता राजू करपड़ा को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार, किसानों के साथ धरने पर बैठे थे

आम आदमी पार्टी का दावा है कि राजू करपड़ा किसानों की लड़ाई लड़ रहे थे. उन्होंने एक वीडियो के जरिए मार्केटिंग यार्ड में चल रहे घोटाले का पर्दाफाश किया.

आम आदमी पार्टी का दावा है कि राजू करपड़ा किसानों की लड़ाई लड़ रहे थे. उन्होंने एक वीडियो के जरिए मार्केटिंग यार्ड में चल रहे घोटाले का पर्दाफाश किया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
aap

aap leader raju karpara Photograph: (social media)

आम आदमी पार्टी गुजरात के किसान सेल के प्रदेश प्रमुख और किसान नेता राजू करपड़ा को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. पार्टी का दावा है कि वह किसानों के लिए लड़ाई लड़ रहे थे. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बोटाद मार्केटिंग यार्ड में चल रहे घोटाले का पर्दाफाश किया. करपड़ा ने बताया कि बोटाद मार्केटिंग यार्ड में “कळदा” (कटौती) के नाम पर किसानों को लूटने का षड्यंत्र बीते कई वर्षों से जारी है. बोटाद मार्केटिंग यार्ड में एक अनोखी प्रणाली थी-एक बार बोली लगने के बाद व्यापारी किसान से कहता है कि “हमारा जिन (गिन्निंग फैक्ट्री) 10-15 किमी दूर है, कपास वहीं ले जाओ.” जब किसान अपने खर्च पर कपास वहां पर लेकर आता तो वहां मौजूद व्यक्ति कहता है कि कपास की क्वालिटी खराब है. 100-200 रुपये कम दाम देता है. (1500 दाम तय  होता तो कभी 1100-1200 भी कर देते और इसमें भी बिचौलिए आ जाते) यही “कळदा” कहा जाता है.

Advertisment

किसानों ने आंदोलन जारी रखा और यार्ड बंद रखा

दो साल पहले किसानों की शिकायतों पर जब वे टीम के साथ यहां पर पहुंचे तो कुछ घंटों के लिए यार्ड को बंद कराया गया था. बाद में “समाधान” के बहाने  उनकी गिरफ्तारी की गई. मगर किसानों ने आंदोलन जारी रखा  और यार्ड बंद रखा. अब बीते दस दिनों से किसानों की नई शिकायतें मिल रही हैं कि फिर से वही “कळदा” (कटौती) का खेल शुरू हो गया है.

aap news

अब “कळदा” नहीं होगा

राजू करपड़ा ने 9 अक्टूबर की सुबह फेसबुक पर पोस्ट की कि 10 अक्टूबर को किसानो के साथ बोटाद यार्ड पहुंचेंगे. इसके बाद APMC अधिकारियों ने मीटिंग बुलाकर मीडिया में बयान दिया कि अब “कळदा” नहीं होगा. तो पहली समस्या यह थी कि “कळदा” चल रहा था और दूसरी समस्या यह थी कि एक बार बोली लगने के बाद व्यापारी किसान से कहता है कि “हमारा जिन (गिन्निंग फैक्ट्री) 10-15 किमी दूर है, कपास वहीं ले जाओ.” तो इस प्रक्रिया को भी बंद करने के लिए आज आवाज उठाई गई. 

लाइसेंस रद्द किया जाएगा

जब आम आदमी पार्टी के नेता राजू करपड़ा हजारों की संख्या में किसानों के साथ वहां पहुंचे तो मार्केटिंग यार्ड के चैयरमेन ने सबके सामने कहा कि “अब से “कळदा” नहीं होगा, किसानों को जो दाम कहा गया होगा वही दाम मिलेगा. अगर किसी व्यापारी के खिलाफ “कळदा” की कंप्लेन आई है, तो उसके खिलाफ जांच करके दो दिन में उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा” 

लिखित में देने से मना कर दिया 

मार्केटिंग यार्ड के अध्यक्ष ने जो बात कही उस बात को राजू करपड़ा ने लिखित में मांगा लेकिन मार्केटिंग यार्ड के अध्यक्ष ने लिखित में देने से मना कर दिया इस वजह से अभी राजू करपड़ा हजारों की संख्या में किसानों के साथ धरने पर बैठे गए. इस मामले पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि “गुजरात के मार्केटिंग यार्डों में किसानों के साथ खुला अन्याय हो रहा है. मेहनत से उगाई फ़सल का सही दाम नहीं मिल रहा, उल्टा भाजपा नेताओं ने यार्डों पर कब्ज़ा कर किसानों को परेशान कर रखा है.” 

राजूभाई करपड़ा लगातार धरने पर बैठे

कोई पुख्ता कदम न उठाए जाने पर नाराज किसानों को लेकर AAP के किसान नेता राजूभाई करपड़ा लगातार धरने पर बैठे रहे. मामला शांत न होता देख कल देर रात 3 बजे गुजरात पुलिस राजूभाई करपड़ा को ही गिरफ्तार कर के ले गई. राजूभाई करपड़ा की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि “ रात के 3 बजे आम आदमी पार्टी के किसान नेता राजूभाई करपड़ा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया, उनका कुसूर सिर्फ इतना था कि वो किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ रहे थे, कपास का सही दाम मांग रहे थे.”

AAP Arvind Kejriwal Newsnationlatestnews newsnation AAM Admi Party news AAM Admi Party AAP
Advertisment