/newsnation/media/media_files/2025/11/22/aap-goa-2025-11-22-13-37-27.jpg)
गोवा में जिला पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इस बीच खबर आई है कि आप ने इस चुनाव के लिए सभी 50 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों की शक्तियों को सीमित करने, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर विपक्ष आवाज उठा रहा है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि जमीनी स्तर पर विकास की कमी के कारण लोगों का असंतोष बढ़ रहा है, जबकि सरकार के दावे अक्सर प्रचार तक सीमित दिखते हैं.
22 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
पार्टी ने उत्तर और दक्षिण गोवा में 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है और घोषणा की है कि वह सभी 50 सीटों पर मुकाबले के लिए उम्मीदवार उतारेगी. यह फैसला साफ संकेत देता है कि AAP स्थानीय निकायों की राजनीति में अब हाशिये पर रहने नहीं, बल्कि निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है.
गोवा की राजनीति में आने वाला है बड़ा बदलाव?
AAP का कहना है कि उसका लक्ष्य महज चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि गोवा की राजनीति को “जनता केंद्रित” दिशा देना है. पार्टी की तैयारियां, उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया और गांव-गांव बढ़ती सक्रियता संकेत देती है कि इस बार चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाले हैं. इस घोषणा के बाद एक बात निश्चित है गोवा की राजनीति अब पहले जैसी नहीं रहेगी. आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी है और मुकाबला अब कहीं अधिक सीधा, सघन और असरदार दिखाई दे रहा है. आम आदमी पार्टी का मानना है कि गांवों में पानी, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और पारदर्शी प्रशासन की मांग को लेकर जनता जिस पार्टी की तरफ देख रही थी, यह घोषणा उसी भरोसे की पुष्टि करती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us