गोवा में आम आदमी पार्टी का हेल्थ मॉडल चर्चा में, 800 कैंपों में 20 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज

गोवा की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. कैंप के माध्यम से आम जनता को फ्री इलाज और दवाओं की सुविधा मिल रही है.

गोवा की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. कैंप के माध्यम से आम जनता को फ्री इलाज और दवाओं की सुविधा मिल रही है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
health camp

health camp

गोवा की राजनीति में लंबे वक्त से एक कमी महसूस होती रही है, स्वास्थ्य सेवाएं हर घर तक नहीं पहुंच पा रही थीं. लोगों को छोटी-सी बीमारी के लिए भी शहर के बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. टाइम, पैसा, और ऊपर से महंगी दवाएं, आम लोगों के लिए इलाज एक तनाव बन गया था. सरकारें आईं और गईं, भाषण और वादे काफी हुए, लेकिन लोगों की  बीमारी और परेशानियां वहीं की वहीं रहीं.

Advertisment

आम आदमी पार्टी का दावा है कि गोवा में बड़े पैमाने पर हेल्थ कैंप लगाए गए. यहां पर इलाज सीधे लोगों तक पहुंचा है.   आज तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. 800 से अधिक हेल्थ कैंप लगाए गए. 20 हजार से अधिक मरीजों का फ्री या बेहद  सस्ते में इलाज किया गया. 

जनता को लाभ नहीं मिल सका

यहां पर सरकार ने बजट और घोषणाएं तो बहुत की लेकिन जनता को लाभ नहीं मिल सका. कभी डॉक्टर नहीं मिले तो कभी दवा नहीं मिली. कई जगह अस्पताल तक का रास्ता ही लंबा था. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने प्रचार नहीं सिर्फ काम किया. यह काम अब हर मोहल्ले और गांव में महसूस किया जा सकता है. 

स्वास्थ्य व्यवस्था में भरोसा टूटा गया

गोवा में लोगों का सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में भरोसा टूटा गया है, मगर हेल्थ कैंप ने वह भरोसा फिर से जिंदा कर दिया ​है. यही कारण है कि पंचायल चुनाव से पहले हवा बदली हुई दिखाई दे रही है. लोग पहली बार कह रहे हैं कि बदलाव सिर्फ कागज़ पर नहीं, उनके जीवन में उतरा है.

स्वास्थ्य सुधार सिर्फ शुरू नहीं हुआ मजबूती से जारी है

गोवा धीरे-धीरे समझने लगा है कि असली राजनीति वही है जो जिंदगी आसान करे. जब इलाज पास मिले, टेस्ट फ्री हों, दवा हाथ में आए और बीमारी बोझ न बने तभी सरकार का महत्व दिखता है. आज हजारों परिवार यही बदलाव महसूस कर रहे हैं. पंचायत चुनाव आने वाला है. ऐसी चर्चा अब भाषणों-पोस्टरों नहीं बल्कि काम पर हो रही है. गोवा में स्वास्थ्य सुधार सिर्फ शुरू नहीं हुआ मजबूती से जारी है. इसे आगे बढ़ाने का श्रेय आम आदमी पार्टी को जाता है.

AAP aam aadmi party Goa
Advertisment