/newsnation/media/media_files/2025/02/26/UdNjpsM7nVutv6UX4GC2.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 45वां और आखिरी दिन है. इसके साथ ही आज ही महाशिवरात्रि के मौके पर संगम में महास्नान का भी आयोजन चल रहा है. जिसके लिए प्रयागराज में आज भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. महाकुंभ में अब तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ के अंतिम दिन भी करोड़ों श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है. जिससे ये आंकड़ा 70 करोड़ के आसपास जा सकता है.
वहीं उत्तर भारत के साथ देशभर में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. जहां जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर अब भी बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम के वक्त दिल्ली समेत मैदानी इलाकों के ज्यादातर राज्यों में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, जबकि दिन और रात में लोगों को हल्की गर्मी लगने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि है कि अगले तीन से चार दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमचाल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश का दौर देखने को मिल रहा है.
कल की प्रमुख खबरें
1. मंगलवार की प्रमुख खबरों में एक खबर प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी रही, जहां आखिरी महास्नान से पहले गंगा के जलस्तर में कमी दर्ज की गई.
2. वहीं मंगलवार को CBSE ने 10वीं के बोर्ड एग्जाम पैटर्न में बदलाव का एलान किया. जिसके तहत अब सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार कराई जाएंगी.
3. उधर दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को कैग की रिपोर्ट पेश की गई. इस दौरान आप विधायकों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आप के सभी विधायकों को निलंबित कर दिया. बता दें कि दिल्ली विधानसभा का सत्र अब 27 फरवरी की बजाय 1 मार्च तक चलेगा.
आज इन खबरों पर रहेगी नजर
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम जाएंगी. जहां वह सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगी.
2. आज महाकुंभ का आखिरी दिन है. महाशिवरात्रि के महास्नान के साथ ही 144 साल बाद आया ये महाकुंभ समाप्त हो जाएगा. इस बार के महाकुंभ में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई.
3. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में आज अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. ये मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा. बता दें कि दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं.
-
Feb 26, 2025 19:00 IST
Punjab: सभी स्कूलों में पंजाबी भाषा होगी अनिवार्य
पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में वह चाहें किसी भी बोर्ड के हों. यहां पर पंजाबी को मुख्य और अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाने को अनिवार्य किया है.
-
Feb 26, 2025 17:15 IST
जम्मू और कश्मीर के पुंछ में भारी बारिश और ओलावृष्टि
जम्मू और कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में बुधवार केा भारी बारिश ओर ओलावृष्टि हुई. इस दौरान लोगों को यातायात में समस्य का सामना करना पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#WATCH | Jammu & Kashmir's Poonch witnesses heavy rain and hailstorm pic.twitter.com/HUi5loZChW
— ANI (@ANI) February 26, 2025 -
Feb 26, 2025 14:30 IST
जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, सेना की गाड़ी पर की गई कई राउंड फायरिंग
Jammu Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़े आतंकी हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि राजौरी में सेना की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की गई है. फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
-
Feb 26, 2025 12:48 IST
आज शाम चार बजे होगा बिहार कैबिनेट का विस्तार, कई विधायक बनेंगे मंत्री
Bihar Cabinet Expansion: बिहार कैबिनेट का आज विस्तार होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब सात विधायकों को बुधवार शाम राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल कार्यालय ने इस संबंध में जानकारी दी है. इससे पहले बुधवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.
Bihar cabinet expansion to take place at 4 PM, today: Governor's office
— ANI (@ANI) February 26, 2025 -
Feb 26, 2025 11:39 IST
हिमाचल की लाहौल और स्पीति में बर्फबारी जारी
Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर इनदिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में भी जमकर बर्फबारी देखने को मिली. जिससे पूरा इलाका शीतकालीन वंडरलैंड में बदल गया.
#WATCH | Himachal Pradesh | Lahaul and Spiti district transforms into a winter wonderland as it receives a fresh spell of heavy snow. pic.twitter.com/R5c1ikiyKy
— ANI (@ANI) February 26, 2025 -
Feb 26, 2025 11:34 IST
दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया
Bihar News: उधर बिहार के मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘एक व्यक्ति, एक पद’ सिद्धांत पर काम करती है. उन्होंने पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है. मंत्रिमंडल विस्तार सीएम का विशेषाधिकार है.
#WATCH | Patna | Bihar minister and BJP's state President Dilip Jaiswal says, "I am going to resign from the post of Revenue Minister. 'One person, one post' is the principle on which the party works. I am thankful that the central leadership has given me the responsibility of… pic.twitter.com/6H9jaZAhlo
— ANI (@ANI) February 26, 2025 -
Feb 26, 2025 11:30 IST
पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं. सीएम रेड्डी आज राज्य मंत्री डी. श्रीधर बाबू के साथ प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.#WATCH | Telangana CM Revanth Reddy leaves from his residence in Delhi; the CM, along with state minister D. Sridhar Babu, will meet PM Narendra Modi at the PM's residence pic.twitter.com/4g9CMkyYxw
— ANI (@ANI) February 26, 2025 -
Feb 26, 2025 11:28 IST
तेलंगाना में अनिवार्य विषय के रूप में लागू हुई तेलुगु
Telangana News: तेलंगाना में तेलुगु को अनिवार्य भाषा के रूप में लागू कर दिया गया है. इस संबंध में तेलंगाना सरकार ने आदेश दिया है. राज्य सरकार ने सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में तेलुगु को अनिवार्य विषय के रूप में लागू करने का आदेश दिया है.
The Telangana Government issued an order implementing Telugu as a compulsory subject in CBSE, ICSE, IB, and other Board-affiliated schools in Telangana. pic.twitter.com/VAajdyQmTt
— ANI (@ANI) February 26, 2025