/newsnation/media/media_files/2025/02/25/qIOKLDAkNQzBHW8irRs3.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 44वां दिन है. बुधवार को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन हो जाएगा. महाकुंभ के दौरान अब तक संगम में 63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं.
अब महाकुंभ के समापन से पहले और महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है. ऐसे में महाकुंभ के अंतिम दिन तक श्रद्धालुओं का ये आंकड़ा 70 करोड़ के आसपास पहुंचने का अनुमान है. महाशिवरात्रि को देखते हुए महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहन कुंभ क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
वहीं उत्तर भारत का मौसम लगातार बदल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की संभावना जताई है. जबकि इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी महीने के आखिरी दो दिनों में मौसम के खराब होने का अनुमान है. उधर अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.
कल की प्रमुख ख़बरें
1. भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है.
2. दिल्ली की 8वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हुआ. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर भगत सिंह और डॉ. अंबेडकर की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाया. सत्र के पहले दिन विधायकों ने शपथ ली.
आज इन खबरों पर रहेगी दिनभर नजर
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं. जहां आज यानी मंगलवार को वह गुवाहाटी में इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन करेंगे.
2. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी कोर्ट में आज सुनवाई होगी. उन पर अमेरिका में सिख समुदाय पर विवादित बयान देने का आरोप है.
3. दिल्ली विधानसभा का सत्र जारी है. आज सत्र का दूसरा दिन है और इस दिन विधानसभा में लंबित पड़ी कैग की 14 रिपोर्ट्स को पेश किया जाएगा. इन रिपोर्ट्स में पिछले सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा मिलेगा.
-
Feb 25, 2025 20:12 IST
महाकुंभ को लेकर CM ममता का बयान गलत: मिथुन चक्रवर्ती
महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, ‘वह जो कह रही हैं वह गलत है. 70 करोड़ लोग यहां आए हैं और पवित्र डुबकी लगाई। लोगों ने सनातन धर्म की शक्ति देखी है.’
-
Feb 25, 2025 20:09 IST
ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह की तैयारी जारी
सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह की तैयारी चल रही है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार वहां महाशिवरात्रि समारोह में शामिल होंगे.
-
Feb 25, 2025 17:13 IST
भारत-जापान छठा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ शुरू
भारत-जापान छठा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ शुरू हो चुका है. भारत और जापान के बीच छठा संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ 24 फरवरी 2025 से जापान के ईस्ट फूजी ट्रेनिंग क्षेत्र में शुरू हुआ. यह बड़े स्तर पर आयोजित किया गया. इसमें पहली बार कंपनी-स्तर की टुकड़ियां भाग ले रही हैं.
-
Feb 25, 2025 16:14 IST
पंजाब सीएम भगवंत मान ने 27 फरवरी को बुलाई कैबिनेट बैठक
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ में अपने अधिकारिक आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई.
-
Feb 25, 2025 12:14 IST
असम में 50 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा अदाणी ग्रुप, गौतम अडानी ने किया एलान
Advantage Assam 2.0 Investment and Infrastructure Summit: गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट का आयोजन हो रहा है. इस दौरान मंगलवार को अदाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अदाणी ने राज्य में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. गौतम अदाणी ने कहा कि, "यह बहुत गर्व की बात है कि मैं आज असम में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए अदाणी ग्रुप की प्रतिबद्धता की घोषणा करता हूं."
उन्होंने कहा कि हमारा ये निवेश राज्य में एयरपोर्ट, एयरो-सिटी, सिटी गैस वितरण, ट्रांसमिशन, सीमेंट और सड़क परियोजनाओं के लिए होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम के प्रतिनिधित्व में असम विकास की राह पर अग्रसर है. जिसमें शामिल होकर अदाणी ग्रुप खुद को सम्मानित महसूस कर रहा है.
#WATCH | At Advantage Assam 2.0 Investment and Infrastructure Summit in Guwahati, Adani Group Chairperson Gautam Adani says, "It is with great pride that I announce today the Adani Group's commitment to invest Rs 50,000 crores in Assam. Our investments will span across airports,… pic.twitter.com/Y6T71xVqCu
— ANI (@ANI) February 25, 2025 -
Feb 25, 2025 11:11 IST
'लैंड फॉर जॉब' मामले में बढ़ीं लालू यादव के परिवार की मुश्किलें, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन
Land for Job Scam: जमीन के बदले नौकरी से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. क्योंकि मंगलवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में दाखिल फाइनल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए लालू यादव, उनके बेटे और बेटी समेत सभी आरोपियों को समन भेज दिया.
-
Feb 25, 2025 10:42 IST
पंजाब के तरनतारन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल
Punjab News: पंजाब के तरनतारन में मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. ये मुठभेड़ तरनतारन के खेम करण इलाके में हुई. तरनतारन के एसपी जांच अजय राज के मुताबिक, "इस मुठभेड़ में प्रकाश सिंह और प्रभजीत सिंह नाम के दो बदमाश घायल हुए हैं." फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
#WATCH | Tarn Taran, Punjab: Two miscreants were shot in the leg during an encounter by Punjab Police in Khem Karan.
— ANI (@ANI) February 25, 2025
As per Ajay Raj, SP Investigation Tarn Taran Singh, "Two miscreants named Prakash Singh and Prabhjeet Singh were injured... They were involved in two recent… pic.twitter.com/5kBHe874YR