Breaking News: मध्य प्रदेश: छावा फिल्म टैक्स फ्री होगी, CM मोहन यादव का एलान

Today Breaking News Live Update: दिल्ली में गुरुवार को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा. रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, इस बीच बुधवार को दिल्ली के नई मुख्यमंत्री के नाम पर भी मुहर लग जाएगी.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News today 19 February

Breaking News

Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं आज की खास खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 38वां दिन है. अगले सप्ताह यानी बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ समाप्त हो जाएगा.

Advertisment

महाकुंभ के दौरान अब तक करीब 55 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. जिसके महाकुंभ के समाप्त होने तक 60 करोड़ के पार निकलने की संभावना है. क्योंकि देशभर से हर दिन लाखों की संख्या में अभी लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड से श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं.

उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है. सर्दियों की विदाई के साथ-साथ गर्मियों की शुरुआत भी होने लगी है. अब रात के समय भी लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. लेकिन इस बीच कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है. जिससे तापमान में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिल सकती है. जबकि पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है.

कल की प्रमुख खबरें

1. इंडियाज गॉट लेटेंट शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया द्वारा किए गए अभद्र और आपत्तिजनक कमेंट के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान शीर्ष कोर्ट ने यूट्यूबर को जमकर फटकार लगाई और उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया.

2. उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसे लेकर हंगामा हो गया. दरअसल, ममता बनर्जी ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बोल दिया. जिसकी हर कोई आलोचना कर रहा है.

3. उधर मंगलवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में रूस और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर चर्चा की.

4. केरल के मलप्पुरम में मंगलवार को फुटबाल मैच से पहले एक हादसा हो गया. दरअसल, यहां पटाखों में विस्फोट होने से 30 से अधिक लोग घायल हो गए.

5. वहीं भारत को 21 मिलियन का फंड देने की बात पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई. ट्रंप ने कहा कि भारत के पास बहुत पैसा है हम उसे हर साल दो करोड़ डॉलर क्यों दें.

आज दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

1. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का बीजेपी आज एलान करेगी. बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें सीएम के नाम का चयन होगा. उसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

2. वहीं केंद्र सरकार द्वारा चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति में चीफ जस्टिस की भूमिका को खत्म करने के कानून के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी.

3. उधर अमेरिकी कंपनी एपल बुधवार को अपना बजट सेगमेंट का नया स्मार्टफोन iPhone SE 4 लॉन्च करने जा रही है. इस फोन की कीमत iPhone 15 से कम होगी.

  • Feb 19, 2025 22:31 IST

    मध्य प्रदेश: छावा फिल्म टैक्स फ्री होगी, CM मोहन यादव का ऐलान 

    मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने राज्य में छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. छावा फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी है. फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.  यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आई. 



  • Feb 19, 2025 21:26 IST

    22 फरवरी को केंद्र सरकार और किसानों की होगी अगली बैठक 

    केंद्र सरकार और हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच अगली बैठक 22 फरवरी होने वाली है. यह बैठक शाम छह बजे चंडीगढ़ के महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान में होगी. 



  • Feb 19, 2025 19:12 IST

    भाजपा दफ्तर में विधायक दल की बैठक, नेताओं और विधायकों का जमावड़ा 

    दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर भाजपा ने जबरदस्त तैयारी की है. बुधवार को भाजपा दफ्तर में विधायक दल की बैठक हो चुकी है. शाम 7 बजे से आरंभ इस बैठक में भाजपा दफ्तर में अभी से पार्टी के नेताओं और विधायकों का जमावड़ा लग रहा है. 



  • Feb 19, 2025 18:24 IST

    हमने दिल्ली के समाज के सभी वर्गों को आमंत्रित किया: वीरेंद्र सचदेवा  

    विधायक दल की बैठक से पहले, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है,"सीएम के नाम की घोषणा  जल्द हो जाएगी. हमने दिल्ली के समाज के सभी वर्गों को (दिल्ली सीएम शपथ समारोह में) आमंत्रित किया है." 



  • Feb 19, 2025 17:01 IST

    दिल्ली: CM के शपथ ग्रहण समारोह में फडणवीस के साथ शिंदे और अजित भी होंगे 

    दिल्ली को कल यानी 20 फरवरी को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. इस समारोह में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी शामिल होंगे. आज भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसमें सीएम के चेहरे को लेकर चर्चा की जाएगी. आज सरकार बनाने का दावा पेश होगा. 



  • Feb 19, 2025 09:22 IST

    महाकुंभ के दौरान अब तक 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

    Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. इस बीच महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा सामने आया है. यूपी सूचना विभाग के अनुसार, 18 फरवरी तक 55.56 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं बुधवार सुबह 8 बजे तक ही 30.94 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया.



  • Feb 19, 2025 09:14 IST

    रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए हुई पहली वार्ता

    Russia Ukrain War: रूस और यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए मंगलवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अमेरिका और रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक में अमेरिका-रूस संबंधों और यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान दोनों पक्षों में शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय टीमें गठित करने पर सहमति बन गई. रूसी विदेश मंत्री ने शर्त रखी है कि यूक्रेन के लिए नाटो की सदस्यता स्वीकार नहीं की जाएगी. इसी के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका-रूस संबंधों पर बातचीत के लिए अगले दौर की वार्ता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होगी.



Maha Kumbh 2025 Breaking News Today today breaking news Breaking news Latest breaking news Delhi New CM PM modi
      
Advertisment