Breaking News: अखनूर सेक्टर में फायरिंग, स्नापर ने जवान को बनाया निशाना

Today Breaking News Live Update: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 33वां दिन है. अब तक संगम में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. 26 फरवरी तक ये संख्या 60 करोड़ के पार निकल सकती है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News today 14 February

Breaking News

Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं आज की खास खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज. प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. आज महाकुंभ का 33वां दिन है. महाकुंभ के दौरान अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. जबकि अभी भी हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का कुंभनगरी पहुंचना जारी है. 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम में आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान है.

Advertisment

वहीं उत्तर भारत में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिन में तेज धूप खिल रही है, लेकिन सुबह और शाम के वक्त अभी भी लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि जल्द ही दिल्ली-एनसीआर से ठंड की दाई होने वाली है. हालांकि इससे पहले उत्तर भारत के कई मैदानी भागों में मौसम बदलेगा और बारिश का सिलसिला भी शुरू होगा. इस दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है. 

कल की प्रमुख खबरें

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार देर रात अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे. जहां उन्होंने राजधानी वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. जिसमें दोनों नेताओं के बीच कई वैश्विक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. पीएम मोदी की मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने नई टैरिफ पॉलिसी पर हस्ताक्षर कर दिए.

2. उधर पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में गुरुवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. इससे पहले रविवार को एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद गुरुवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया.

3. वहीं राजधानी दिल्ली में गुरुवार को फॉरेक्स ट्रेडिंग गैंग का भंडाफोड़ हुआ. इस दौरान ईडी ने 170 करोड़ की संपत्ति जब्त की. जबकि 96 लाख रुपये की नकदी और दस्तावेज भी बरामद किए.

आज इन खबरों पर रहेगी नजर

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा समाप्त हो गई. पीएम मोदी भारत के लिए रवाना हो चुके हैं.

2. वहीं कपड़ा मंत्रालय की ओर से दिल्ली में शुक्रवार को 'भारत टेक्स 2025' का आयोजन शुरू होगा. ये कार्यक्रम 14 फरवरी से 17 फरवरी तक नई दिल्ली में भारत मंडपम में चलेगा. जिसमें 110 देशों के 6,000 से ज्यादा खरीदार शामिल होंगे.

3. उधर जर्मनी के म्यूनिख में शुक्रवार से सिक्योरिटी समिट की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस समेत कई विदेशी राजनेता शामिल होंगे.

4. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमले की आज छठी बरसी है. आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया था. जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे.

  • Feb 14, 2025 22:35 IST

    अखनूर सेक्टर में फायरिंग, स्नापर ने जवान को बनाया निशाना 

    पाकिस्तान की ओर से जम्मू रीजन के अखनूर सेक्टर में फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां पर सीमा पार से पाकिस्तानी स्नाइपर ने जवान पर निशाना साधा है. जवान को गोली लगी है, उसका इलाज जारी है. 



  • Feb 14, 2025 18:11 IST

    बोर्ड के परीक्षार्थियों को मेट्रो जांच में मिलेगी खास प्राथमिकता 

    सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं 2025 के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने छात्रों की यात्रा को सुगम बनाने को लेकर खास उपाए किए हैं. 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक परीक्षाओं के दौरान छात्रों को एडमिट कार्ड दिखाने पर सुरक्षा जांच में खास प्राथमिकता दी जाएगी. टिकट खरीदते समय उन्हें विशेष सुविधा होगी. मेट्रो प्रशासन का उद्देश्य छात्रों को बिना किसी बाधा के परीक्षा केंद्रों तक समय से पहुंचाना है.



  • Feb 14, 2025 14:30 IST

    झारखंड बोर्ड ने स्थगित की परीक्षा, अब इस दिन होगा एग्जाम

    Jharkhand Board Exam Postponed: उधर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 14 फरवरी को होने वाली दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब इस परीक्षा का आयोजन मार्च में कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि शब-ए-बारात के अवकाश के चलते शुक्रवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है. अब इस परीक्षा का आयोजन 4 मार्च को कराया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार को 10वीं के क्षेत्रीय भाषाओं के पेपर होना था.  वहीं 2वीं का अनिवार्य कोर भाषा का पेपर भी आज ही होना था लेकिन दोनों पेपर को स्थगित कर दिया गया.



  • Feb 14, 2025 09:52 IST

    पीएम मोदी की दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पूरी, भारत के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री

    PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पूरी हो गई है. यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी की अमेरिका के बीच विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार साल 2030 तक दोगुना हो जाएगा. वहीं बांग्लादेश में चल रही हिंसा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक सवाल का जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का ख्याल प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे.



  • Feb 14, 2025 09:49 IST

    किसानों और केंद्र के बीच आज फिर होगी बातचीत

    Farmers Protest: आंदोलनकारी किसान आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर से केंद्र के साथ बातचीत करेंगे. इस बातचीत में किसानों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा. इस बैठक में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों को हल करने पर चर्चा होगी. बता दें कि इसके पहले पिछले साल फरवरी में भी केंद्र और आंदोलनकारी किसानों के बीच हुई चार दौर की बैठक हुई थी. ये बैठकें 8, 12, 15 और 18 फरवरी हुई थी, कई केंद्रीय मंत्री और किसान शामिल हुए थे, लेकिन ये सभी बैठकें बेनतीजा साबित हुई थीं.



Latest breaking news Maha Kumbh 2025 dates Breaking news Pulwama Terrorist Attack Maha Kumbh 2025 pm-modi-us-visit Breaking News Today today breaking news
      
Advertisment