/newsnation/media/media_files/2025/03/11/dJX7ukVsCxwrvTUbvQP5.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं. आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज. इस प्लेटफॉर्म पर आपको ताजा अपडेट मिलते रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में होली से पहले ही गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन पहाड़ों पर अब भी बर्फबारी और बारिश से मौसम ठंडा बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश और लू चलने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में होली के दिन यानी शुक्रवार को हल्की-फुल्की बारिश होने का अनुमान है.
कल की प्रमुख ख़बरें
1. जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सोमवार से खेलो इंडिया विंटर गेम्स की शुरुआत हो गई. इस दौरान बर्फ की सफेद चादर पर खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया.
2. उधर जर्मनी में एयरपोर्ट कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. कर्मचारियों की हड़ताल के चलते 1000 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया.
3. सोमवार को मध्य प्रदेश में इंदौर के महू में उस वक्त बवाल हो गया. जब टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की खुशी में जश्न मना रहे लोगों पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.
4. उधर सोमवार को एक खबर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी रही. दरअसल, रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने कहा कि रोहित दो साल और खेलेंगे.
5. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के खिलाफ सोमवार को एक एफआईआर दर्ज की गई. ये एफआईआर कर्नाटक में दर्ज की गई है.
आज के खास इवेंट्स
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं. मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे .
2. वहीं संसद में बजट सत्र के दूसरे फेज का आज दूसरा दिन है. बजट सत्र का दूसरा फेज 4 अप्रैल तक चलेगा.
3. उधर लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. जिसमें लालू परिवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होगा.
-
Mar 11, 2025 22:42 IST
ट्रेन हाइजैक में सेना ने 80 बंधकों को छुड़ाया
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर आतंकी संगठन बीएलए के हमले के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया है. अब तक इस अभियान में 80 बंधकों को छुड़ा लिया गया है. 80 लोगों में 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं.
-
Mar 11, 2025 19:38 IST
ओडिशा: कांग्रेस विधायक को विधानसभा स्पीकर ने किया निलंबित
ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा और कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई मामले ने कार्रवाई की। इस दौरान असंसदीय व्यवहार को लेकर कांग्रेस विधायक तारा बहिनीपति को 7 दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया है.
-
Mar 11, 2025 18:28 IST
जम्मू-कश्मीर में अवामी एक्शन कमेटी पर पांच साल की लगाई रोक
गृह मंत्रालय (MHA) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अवामी एक्शन कमेटी (AAC) को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत तुरंत प्रभाव से गैरकानूनी संगठन घोषित किया है. इस दौरान अगले पांच वर्षों के लिए रोक लगाई है. मंत्रालय का आरोप है कि इसके सदस्य केंद्र शासित प्रदेश में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए आतंकी गतिविधियों और भारत विरोधी प्रचार में शामिल रहे हैं.
-
Mar 11, 2025 17:37 IST
सीतापुर मामले में सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका मंजूर
सीतापुर केस में लखनऊ हाई कोर्ट ने सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका मंजूर मिली गई है. दोनों पक्षों की बहस और केस डायरी के अवलोकन के बाद यह निर्णय लिया गया है. न्यायाधीश राजेश सिंह की खंडपीड ने यह निर्णय सुनाया है.
-
Mar 11, 2025 14:40 IST
दिल्ली बीजेपी दफ्तर में हुआ होली मिलन समारोह, CM रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई नेता हुए शामिल
Holi Milan: होली से पहले मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के कार्यालय में होली मिलन समारोह रख गया. जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री पीषूय गोयल समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, "23 साल बाद दिल्ली बीजेपी कार्यालय में हम सभी लोग इस तरह होली मना रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली के लोगों के विकास और समृद्धि के लिए काम करेंगी."
#WATCH | Union Minister Piyush Goyal, Delhi CM Rekha Gupta, Delhi BJP President Virendraa Sachdeva and other BJP leaders hold 'Holi Milan' program at Delhi BJP Office.
— ANI (@ANI) March 11, 2025
Union Minister Piyush Goyal says, "After 23 years, all of us at the Delhi BJP Office are celebrating Holi like… pic.twitter.com/S7FeLREdpD -
Mar 11, 2025 14:35 IST
चंडीगढ़ में एक कार न दो स्कूटरों में मारी टक्कर, एक शख्स की मौत, दो घायल
Chandigarh Road Accident: चंडीगढ़ में मंगलवार को एक कार ने दो स्कूटरों में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | One person died, and two others were injured after a car hit two scooters in Chandigarh.
— ANI (@ANI) March 11, 2025
Visuals from the spot https://t.co/jxqUFOT4qf pic.twitter.com/SqawuVjZn9 -
Mar 11, 2025 09:33 IST
दिल्ली पुलिस के कसा अवैध बांग्लादेशियों पर शिकंजा, पांच लोगों को पकड़ा
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने 5 अवैध बांग्लादेशी पकड़ा है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए इन पाचों बांग्लादेशियों को पकड़ा है. ये सभी अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे. इनमें 2 बांग्लादेशियों को सदर बाजार इलाके से पकड़ा गया है, जबकि अन्य तीन को बाहरी जिले से पकड़ा गया है. पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों ने अपने डॉक्यूमेंट भी बनवा रखे थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है.