/newsnation/media/media_files/2025/01/07/149j00S0tTeRo9UyJD1C.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंजन और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच चीन में फैले HMPV वायरस देश में दस्तक दे चुका है.
सोमवार को दिल्ली से लेकर तमिलनाडु तक चार राज्यों में इस वायरस के 6 मामले सामने आए. जिससे हड़कंप मच गया. वहीं दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है. जिसके चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात आज भी प्रभावित हो रहा है. कई ट्रेनें आज भी घंटों की देरी से चल रही हैं. उधर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, जिसके चलते कई इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है.
ये भी पढ़ें: आफत का अलर्ट: घरों में स्टोर कर लें इतने दिन का राशन, आईएमडी ने जारी किया बड़ा अलर्ट
-
Jan 08, 2025 17:18 IST
तिब्बत में आए भूकंप से अब तक 126 लोगों की मौत, 188 घायल
Tibet Earthquake: चीन की स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत में मंगलवार सुबह 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप से कई घर और इमारतें गिर गई. जिसके मलबे में दर्जनों लोग दब गए. इस भूकंप में अब तक 126 लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि 188 लोग घायल हुए हैं. ये भूकंप स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर आया. इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन की भीतर 10 किमी की गहराई में था.
-
Jan 08, 2025 10:22 IST
मणिपुर से हथियारों का जखीरा बरामद
मणिपुर में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीर बरामद किया है. जब्त किए गए सामान में एक पिस्तौल, हाथगोला, गोलिया और मोर्टार शामिल है. तलाशी अभियान मंगलवार को थौबल जिले में चलाया गया था. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
-
Jan 08, 2025 10:22 IST
महाराष्ट्र के सांगली में एक्सीडेंट
महाराष्ट्र के रत्नागिरी-नागपुर रोड पर मंगलवार को एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. 19 छात्र हादसे में घायल हो गए हैं. पुलिस ने जानकारी दी है. घटना बुधवार सुबह की है.घायल छात्रों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस का कहना है कि किसी को कोई भी गंभीर चोट नहीं आई है.
-
Jan 07, 2025 20:23 IST
केंद्रीय गृहमंत्रालय और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्रालय के बीच जारी बैठक अब खत्म हो चुकी है. बैठक के दौरान तीनों नए अपराधिक कानूनों को लागू करने को लेकर मंथन किया गया। यूपी की ओर से इसके लिए एक प्रेजेंटेशन भी रखा गया.
-
Jan 07, 2025 18:04 IST
हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप से डोली धरती, रेक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई तीव्रता
हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप से धरती डोल गई. यहां पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. इसकी गहराई 5 किलोमीटर नीचे है. भूकंप के कारण किसी तरह के जान माल का नुकसान नही हुआ है.
-
Jan 07, 2025 11:33 IST
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने किया एनकाउंटर, दो बदमाशों को किया ढेर
Bihar News: उधर बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश मारे गए. ये मुठभेड़ फुलवारी शरीफ में हुई. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. मुठभेड़ में घायल हुए एसआई विवेक को पटना के एम्स में रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि वांटेड अपराधी अपने साथियों के साथ इलाके में मौजूद है.
जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलाके में ऑपरेशन चलाया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. उसके बाद पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिसमें दो बदमाश मारे गए.
-
Jan 07, 2025 11:28 IST
मायानगरी की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, एक शख्स की मौत
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अंधेरी इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार तड़के आग लग गई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एक शख्स बुरी तरह से झुलस गया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आप पर काबू पाया.
#WATCH | Maharashtra | A fire broke out at a building in Andheri West area of Mumbai. Fire tenders present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/PK5OYpTZVW
— ANI (@ANI) January 6, 2025