/newsnation/media/media_files/2024/12/17/rv2JJflwhyAZGvuh85h0.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान गिर गया है. जिसके चलते कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है. ठंड के चलते दिल्ली से सटे नोएडा के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब नोएडा में स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे. वहीं मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में हल्का कोहरा भी देखने को मिला.
कल की बड़ी खबरें
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. सोमवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा शुरू हुई. इससे पहले लोकसभा में संविधान पर चर्चा हुई, जिसका शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया.
ये भी पढ़ें: US Shooting: विस्कॉन्सिन के स्कूल में बंदूकधारी ने बरसाईं गोलियां, पांच लोगों की मौत, 6 घायल
वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ फैकल्टी के स्टूडेंट्स ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल, छात्र परीक्षा की तिथियों को लेकर विरोध कर रहे हैं.
जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक मामले पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी की. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि मस्जिद में 'जय श्रीराम' का नारा लगाना अपराध कैसे हो सकता है.
जबकि वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: आज जयपुर में PM मोदी की जनसभा, एक लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा
आज की मुख्य खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास योजनाओं का तोहफा भी देंगे.
2. उधर संसद के शीतकालीन सत्र का आज 17वां दिन है. आज लोकसभा में सरकार 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल पेश कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: सिर्फ 35 पैसे का निवेश बन जाएगा संजीवनी, सरकार करेगी 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद! जानें डिटेल्स
3. राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरूआत की.
4. उधर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलज मामले में 2 आरोपियों को जमानत मिलने के खिलाफ डॉक्टर्स आज से 10 दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू करने जा रहे हैं.
-
Dec 17, 2024 19:41 IST
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक को पीटकर मार डाला
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक महिला मित्र से छिपकर मिलने गए युवक को पति ने पीट-पीटकर मार डाला. मृतक की पहचान रितिक वर्मा के रूप में सामने आई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी अजमत को गिरफ्तार जांच आरंभ कर दी गई है.
-
Dec 17, 2024 13:21 IST
NTA से छीनी गई भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी, अब सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम कराएगी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
Education News: केंद्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कामकाज में बदलाव करने जा रही है. फिलहाल एनटीए का काम नीट, जेईई मेन, सीयूईटी और यूजीसी नेट जैसी परीक्षाएं कराने का है. लेकिन सरकार अब इसे बदलने जा रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2025 से उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एनटीए सिर्फ प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कराएगा. उन्होंने कहा कि एनटीए अगले साल से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन नहीं कराएगा. उन्होंने कहा कि अगले साल एनटीए का पुनर्गठन किया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा एजेंसी में 10 नए पद सृजित किए जाएंगे.
-
Dec 17, 2024 12:00 IST
दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
Delhi School Bomb Threats: वहीं राजधानी दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के स्कूलों को मिली है. साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सरस्वती विहार के एक स्कूल को धमकी मिलने की बात सामने आई है. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंच गया. उसके बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया. फिलहाल पुलिस स्कूलों में जांच कर रही है.
Some schools in Delhi have received bomb threats this morning. Schools in South Delhi and North West Delhi have been threatened. Indian Public School in South Delhi and a school in Saraswati Vihar in North West Delhi have received threats. After receiving the information, police,…
— ANI (@ANI) December 17, 2024 -
Dec 17, 2024 11:56 IST
गुजरात के जूनागढ़ में कुएं में गिरा शेर का शावक
Gujarat News: उधर गुजरात के जूनागड़ जिले में मंगलवार सुबह शेर का एक शावक कुएं में गिर गया. बताया जा रहा है कि जूनागढ़ जिले के सूत्रपाड़ा तालुका के लोधवा गांव के खेतों में स्थित एक कुएं में शावक गिर गया. हालांकि मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को कुएं से बाहर निकाल लिया. उसके बाद शावक को अमरापुर एनिमल केयर सेंटर भेज दिया गया.
#WATCH | Gujarat: A 1-year-old lion cub fell into a well of farm in Lodhva village of Sutrapada taluka in Junagadh earlier this morning. It was safely rescued later and shifted to Amrapur Animal Care Center. pic.twitter.com/tI2boBcrgp
— ANI (@ANI) December 17, 2024 -
Dec 17, 2024 11:50 IST
श्रीलंका के राष्ट्रपति का बिहार दौरा
Bihar News: वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं. वह मंगलवार सुबह बिहार के गया पहुंचे. बता दें कि राष्ट्रपति दिसानायके की यह भारत में पहली राजकीय यात्रा है.
#WATCH | Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake arrives in Gaya, Bihar.
— ANI (@ANI) December 17, 2024
This is his first State visit to India. pic.twitter.com/h5kFniUeLP -
Dec 17, 2024 11:48 IST
तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश जारी, इलाके में भरा पानी
Tamil Nadu Rain: उधर तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी है. राज्य के थूथुकुडी जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है. जिससे लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. शहर के एक कंटेनर यार्ड में भी पानी भरा हुआ देखने को मिला.
#WATCH | Tamil Nadu: Due to heavy rainfall in Thoothukudi district for the last three days, several areas are facing waterlogging, leaving normal life affected.
— ANI (@ANI) December 17, 2024
Visuals from a container yard in the city which remains waterlogged. pic.twitter.com/oG4K7wgchG -
Dec 17, 2024 11:44 IST
दिल्ली के बवाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Delhi News: वहीं राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि ये आग राजधानी के एन-63 सेक्टर-1 बवाना औद्योगिक क्षेत्र में लगी. आग लगने बाद धुआं और आग की तेज लपटें देखने को मिली.
#WATCH | Delhi: A massive fire broke out in a factory at N-63 Sector-1 Bawana Industrial Area earlier this morning. 15 fire tenders rushed to the spot. No injuries or casualties reported. Fire is under control. Details awaited.
— ANI (@ANI) December 17, 2024
(Video: Delhi Fire Services) pic.twitter.com/9WuQD4pYqg -
Dec 17, 2024 11:40 IST
अमृतसर में पुलिस स्टेशन के पास ब्लास्ट
Punjab News: उधर पंजाब के अमृतसर जिले के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट मंगलवार तड़के 3 बजे हुआ. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज जिसने भी सुनी वह हैरान रह गया. इस मामले पर थाना इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा कि हमने भी आवाज सुनी, लेकिन थाने में कोई विस्फोट नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि इस धमाके की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कई घरों में दीवारों पर टंगी तस्वीरें तक गिर गईं.
#WATCH | Amritsar Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar says, "Our sentry heard the noise around 3 am-3.15 am. He saw that the was no damage. People claimed responsibility on social media. We verified those claims. We had nabbed 10 people from a module earlier, two brothers… pic.twitter.com/SHKSTGCYyl
— ANI (@ANI) December 17, 2024 -
Dec 17, 2024 10:02 IST
यूपी में भी शुरू हुआ ठंड का कहर, कानपुर में 6 डिग्री हुआ तापमान
UP Weather: मैदानी इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जहां कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. इस बीच मंगलवार सुबह कानपुर में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए.
#WATCH | Uttar Pradesh: People sit by a bonfire in Kanpur city to keep themselves warm as winter further advances. Visuals from earlier this morning.
— ANI (@ANI) December 17, 2024
As per IMD, the city recorded a minimum temperature of 6°C. pic.twitter.com/doY0IarUgl