/newsnation/media/media_files/2024/12/31/A6JTK10YklRinT7wf7Yu.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंजन और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. आज से महाकुंभ का आगाज हो गया है. 10 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. पूरा प्रयागराज हर-हर गंगे के जयकारे से गूंज उठा.
पहाड़ों से लेकर मैदान तक हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने कई प्रदेशों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज 11 राज्यों में बारिश की भी संभावना है. खराब मौसम के कारण ट्रेनें और विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
Breaking News Today: आज की बड़ी खबरों पर नजर डालें.
तीर्थराज प्रयागराज में आज से महाकुंभ का आगाज हो गया है. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. उम्मीद है कि 40 करोड़ लोग इस बार महाकुंभ में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में जेड मोड़ सुरंग का उद्धाटन करेंगे. श्रीनगर-लेह हाइवे पर 6.4 किलोमीटर की टनल बना है. ये श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ती है.
आज भारत में लोहड़ी का पर्व भी बनाया जा रहा है. देश भर के गुरुद्वारों में लोग माथा टेक रहे हैं. देश के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम के साथ लोहड़ी मनाई जाएगी.
-
Jan 13, 2025 20:33 IST
पीएम मोदी ने मकर संक्रांति और पोंगल की दी शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्री जी किशन रेड्डी के आवास पर मकर संक्राति और पोंगल के आयोजन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को दोनों पर्व के लिए शुभकामनाएं दी. पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत में लोग संक्रांति और पोंगल को बड़े उत्साह से मना रहे हैं. यह पर्व किसानों की परंपराओं से जुड़ा हुआ है. यह समृद्धि,आभार और नवीनीकरण का प्रतीक माना जाता है.
-
Jan 13, 2025 19:00 IST
मार्क जुकरबर्ग के दावे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उठाए सवाल
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के एक हालिया दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया. जुकरबर्ग के अनुसार, 2024 चुनावों में भारत समेत कई देशों की सरकारें COVID के बाद हार गईं. इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि मेटा जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के प्रमुख से इस तरह की गलत सूचना फैलाना निराशाजनक है. उन्होंने मेटा से आग्रह किया कि वह तथ्यों की विश्वसनीयता को बनाकर रखें.
-
Jan 13, 2025 18:54 IST
मार्क जुकरबर्ग के दावे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उठाए सवाल
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के एक हालिया दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया. जुकरबर्ग के अनुसार, 2024 चुनावों में भारत समेत कई देशों की सरकारें COVID के बाद हार गईं. इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि मेटा जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के प्रमुख से इस तरह की गलत सूचना फैलाना निराशाजनक है. उन्होंने मेटा से आग्रह किया कि वह तथ्यों की विश्वसनीयता को बनाकर रखें.
-
Jan 13, 2025 17:02 IST
बांग्लादेश के उप-उच्चायुक्त विदेश मंत्रालय में तलब
सीमा मामले को लेकर बांग्लादेश के उप-उच्चायुक्त मोहम्मद नूरूल इस्लाम विदेश मंत्रालय में तलब हुए. बांग्लादेश सरकार की ओर से सहयोग न मिलने पर उन्हें तलब किया गया.
-
Jan 13, 2025 16:00 IST
रात्रि आश्रय घरों में शरण ले रहे बेघर
उत्तरी भारत में सर्दी की ठंड बढ़ने के कारण बेघर लोग राष्ट्रीय राजधानी में रात्रि आश्रय घरों में शरण ले रहे हैं.
#WATCH | Delhi | Homeless people take refuge in night shelter homes in the national capital as winter's chill further intensifies in Northern India.
— ANI (@ANI) January 12, 2025
(Visuals from night shelter home in Sarai Kale Khan) pic.twitter.com/OYlB4OpJFT -
Jan 13, 2025 15:57 IST
भारत सरकार देखभाल करेगी: जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का कहना है,'नक्सलवाद से प्रभावित छत्तीसगढ़ के बीजापुर और बस्तर में 4.3 प्रतिशत अस्पताल दाखिले बढ़े हैं.आयुष्मान भारत के तहत 67.8 लाख लोग कवर होंगे, भारत सरकार देखभाल करेगी'.
#WATCH | Delhi | BJP national president and Union Health Minister JP Nadda says, "4.3% hospital admissions have been increased in Chattisgarh's Bijapur and Bastar which are affected by Naxalism...67.8 lakh people will be cover under the Ayushman Bharat, the government of India… pic.twitter.com/iuAruVS6IE
— ANI (@ANI) January 13, 2025 -
Jan 13, 2025 13:15 IST
देश में HMPV वायरस का एक और केस मिला
भारत में एचएमपीवी वायरस का एक नया केस मिला है. पुडुचेरी में पांच साल की बच्ची संक्रमित हुई है. अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है. देश में करीब 17 मरीज एचएमपीवी वायरस से पीड़ित है.
-
Jan 13, 2025 12:47 IST
जेड मोड़ टनल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर पहुंच गए हैं. उन्होंने यहां जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया. इस दौरान, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे.
-
Jan 13, 2025 10:54 IST
प्रशांत किशोर का अनशन खत्म करवाने के लिए बिहार के राज्यपाल की बड़ी पहल
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रशांत किशोर का अनशन खत्म करने की बड़ी पहल की है. उन्होंने पीके से कहा है कि वे छात्रों का प्रतिनिधिमंडल भेजे. समाधान निकालने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
-
Jan 13, 2025 10:53 IST
दिल्ली सीएम भरेंगी नामांकन पत्र
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिसी सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरेंगी. हालांकि, इससे पहले वे कालकाजी मंदिर जाएंगी. विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद वे नामांकन भरने के लिए रवाना होंगी. बता दें, आतिशी कालकाजी सीट से ही चुनाव मैदान में उतरी हैं.