/newsnation/media/media_files/2025/12/20/imd-weather-update-today-2025-12-20-18-29-26.jpg)
घना कोहरा और शीतलहर की प्रतिकात्मक फोटो
उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश के साथ घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) के एक्टिव होने की वजह से 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच पहाड़ों पर मौसम बिगड़ने वाला है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान कई जगहों पर बिजली कड़कने और गरज-चमक के साथ मौसम खराब रहने की संभावना है.
मैदानों में बारिश और घने कोहरे की मार
पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी इसका असर दिखेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. सबसे ज्यादा परेशानी घने कोहरे की वजह से होने वाली है. सुबह और रात के वक्त कोहरा इतना ज्यादा हो सकता है कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह जाए. इसका सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ सकता है, इसलिए सफर करते समय सावधानी बरतें.
कैसा रहा पिछले 24 घंटों का हाल?
पिछले 24 घंटों में भी सर्दी का सितम जारी रहा. उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत घना कोहरा देखा गया. राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में भी धुंध छाई रही. वहीं, सिक्किम में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पाला गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है.
तापमान में उतार-चढ़ाव
फिलहाल उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार-मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. हरियाणा का नारनौल 2.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा इलाका रहा. आने वाले दिनों में पहले तापमान थोड़ा बढ़ेगा और फिर दोबारा गिरावट दर्ज की जा सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात में हालांकि अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने के आसार हैं.
मछुआरों और आम लोगों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने 30 और 31 जनवरी को पंजाब और हरियाणा में शीतलहर (Cold Wave) चलने की चेतावनी दी है. साथ ही, खराब मौसम और तेज हवाओं के चलते मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 3 फरवरी तक बंगाल की खाड़ी और मन्नार की खाड़ी जैसे समुद्री इलाकों में न जाएं.
ये भी पढ़ें- 2032 में चंद्रमा से टकरा सकता है एस्टेरॉयड? पृथ्वी पर मंडरा रहे खतरे को लेकर वैज्ञानिकों की बड़ी चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us