उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां गुडम्बा थाना क्षेत्र की टेढ़ी पुलिया स्थित सैनिक प्लाना में बुधवार को दिल दहलाने वाली घटना हो गई. यहां 45 साल के रियल एस्टेट कारोबारी शहवाज सिद्दीकी ने सुसाइड कर लिया. कारोबारी ने सुसाइड से कुछ मिनट पहले फेसबुक लाइव किया और अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स से अपना दर्द शेयर किया. कारोबारी ने कहा कि भारी कर्ज होने की वजह से उसको आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ रहा है. इतना कहने के बाद कारोबारी ने अपने ऑफिस में गार्ड की बंदूक से खुद की गोली मार ली, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट
फेसबुक लाइव पर कही ये बात
45 वर्षीय कारोबारी शहवाज बुधवार दोपहर लगभग 4.30 बजे फेसबुक पर लाइव आए और कहा कि मैं बहुत परेशान हूं. मैंने बहुत प्रयास किया, लेकिन किसी ने कोई सहायता नहीं की. मेरा सभी से अनुरोध है कि मेरे परिवार की मदद करें. मैं आज अपने जीवन की यात्रा खत्म करने जा रहा हूं, ताकि मेरी फैमिली को और कष्ट न हो. फेसबुक लाइव को दौरान कारोबारी ने अपने कुछ परिचितों पर फंसाने और परेशान करने का आरोप भी लगाया. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, अभिनेता सलमान खान आदि से अपनी फैमिली के लिए 30 करोड़ रुपए की मदद की गुहार भी लगाई. कारोबारी ने कहा कि देनदारी चुकाने के लिए उसके पास अब कुछ नहीं बचा है.
यह खबर भी पढ़ें- रील बनाने के चक्कर में ट्रैक पर लेट गया बच्चा, धड़धड़ाती हुई आई ट्रेन, फिर जो हुआ...सामने आया वीडियो
मृतक के भाई ने बताई असल वजह
शहवाज के छोटे भाई शहनवाज ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भाई पिछले दो-तीन सालों से टेंशन में चल रहा था. भाई शहवाज ने किसान पथ के नजदीक बाराबंकी सीमा में कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किया था. यह कॉलोनी आठ बीघा जमीन पर डेवलप की गई थी, जिसमें से कई कई लोगों को प्लॉट को बेचे जा चुके थे लेकिन कंस्ट्रक्शन वर्क और पजेशन देने में देरी के कारण कस्टमर प्रेशर डाल रहे थे. मृतक के भाई ने बताया कि बायर्स प्लॉट पर पजेशन न मिलने के कारण अपना पैसा वापस मांग रहे थे, जबकि कुछ लोगों ने तो कानूनी दबाव भी बनाना शुरू कर दिया था. इसी टेंशन की वजह से शहवाज डिप्रेशन में चल रहे थे, उनके ऊपर लगभग 15 करोड़ रुपए की देनदारी थी.