Advertisment

अभी-अभी महाराष्ट्र में हो गया बड़ा खेला! ये कद्दावर नेता हो गया नाराज, देखते रह गए सब लोग

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र की राजनीति में एक से बढ़कर एक खेल हो रहा है. रविवार को बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और राकां के 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. कल भी एक एक विधायक ने इस्तीफा देकर सबकों चौंका दिया था.

author-image
Sunder Singh
New Update
Maharashtra345
Advertisment

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र की राजनीति में एक से बढ़कर एक खेल हो रहा है. रविवार को बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और राकां के 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. कल भी एक एक विधायक ने इस्तीफा देकर सबकों चौंका दिया था. आज बड़े नेता व केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भारी नाराजगी जाहिर कर दी है. साथ ही कहा है कि  "मुझे इस कार्यक्रम का निमंत्रण तक नहीं दिया गया. चुनाव से पहले हमने फडणवीस के साथ बैठक की और उन्होंने हमें कम से कम एक मंत्रालय देने का वादा किया था. लेकिन इस विस्तार में हमारे पास आरपीआई (ए) का कोई चेहरा नहीं है. हम इस कैबिनेट विस्तार में कम से कम एक मंत्रालय की मांग करते हैं,,

यह भी पढ़ें: दिल्ली में घर खरीदने का सुनहार मौका, सिर्फ 11 लाख रुपए में बन जाएंगे मालिक, 3400 फ्लैट्स की डेडलाइन हुई जारी

क्या मुहं दिखाऊंगा

यही नहीं रामदास अठावले ने कहा है कि " उन्होने कल दिनभर इंतजार किया कि उन्हें कॅाल आएगी, लेकिन कॅाल तो दूर उन्हें कार्यक्रम में बुलाया तक नहीं गया.  इससे मैं भी नाराज हूं और मेरे कार्यकर्ता भी नाराज हैं. इसके साथ हमारी ये मांग है कि जो दो मंत्रिमंडल हैं, उसमें रिपब्लिकन पार्टी के लिए विचार करना चाहिए. साथ ही बीएमसी में भी हमारी भागीदारी होनी चाहिए. कैबिनेट विस्तार में हमारी पार्टी कोई जगह नहीं मिली है, इसलिए हम परेशान हैं,, बीजेपी को एक बार फिर से विचार करने के बाद उनकी पार्टी से भी एक नेता को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहिए... 

39 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

भाजपा के नव शपथ ग्रहण कैबिनेट मंत्रियों में चन्द्रशेखर बावनकुले, राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, गणेश नाइक, मंगलप्रभात लोढ़ा, जयकुमार रावत, पंकजा मुंडे, अतुल सावे, अशोक उइके, आशीष शेलार, शिवेंद्र राजे भोसले, जयकुमार गोरे, संजय सावकारे, नितेश राणे और आकाश पुंडकर शामिल हैं. शपथ लेने वाले शिवसेना नेताओं में गुलाब पाटिल, दादा भुसे, संजय राठौड़, उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, संजय शिरसथ, प्रताप सरनाईक, भरतशेत गोगावले और प्रकाश अबितकर शामिल हैं। कैबिनेट में शामिल किए गए एनसीपी नेताओं में हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्ता भरणे, अदिति तटकरे, माणिकराव कोकाटे, नरहरि झिरवाल, मनकरंद जाधव पाटिल और बाबासाहेब पाटिल शामिल हैं.

maharashtra cabinet expansion Maharashtra new CM
Advertisment
Advertisment
Advertisment