महाराष्ट्र में दिन निकलते ही हो गया बड़ा खेला! सभी दावों पर लगा विराम, जानें पूरा मामला

Maharashtra New CM : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से ही सीएम फेस को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है. यही वजह है कि प्रदेश से लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं.

Maharashtra New CM : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से ही सीएम फेस को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है. यही वजह है कि प्रदेश से लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
NEW CM

Maharashtra New CM : कहा जाता है राजनीति में कभी भी दो और दो चार नहीं होते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण महाराष्ट्र की राजनीति में देखने को मिल रहा है. लगभग दो हफ्ते होने के जा रहे हैं. लेकिन अभी भी महाराष्ट्र की कमान किसके हाथ होगी. इसका फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि सोमवार को दिन निकलते ही बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि सतारा से मुंबई लौटने से पहले शिंदे ने इमोशनल कार्ड खेल दिया है. यही नहीं शिंदे नाराज है ये जानकारी सबके सामने साफ भी हो गयी है. लेकिन बीजेपी किसी भी सूरत में गैर दल के नेता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार नहीं है. ये साफ है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही बनने वाला है.. 

जल्द हो सकता है ऐलान

Advertisment

कई दिनों से चल रही बैठकों के दौर से ये साफ हो गया है कि सीएम बीजेपी से ही बनाना तय माना जा रहा है. साथ ही देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर आलाकमान ने लगभग मुहर भी लगा दी है.  इससे स्थिति साफ होने से टाइम जरूर लग रहा है. शाम तक आधिकारिक रूप से भी घोषणा होने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने भी देवेन्द्र के नाम पर अपनी सहमति जता दी थी. लेकिन अब पिक्चर में उद्धव का नाम भी शामिल हो गया है. इससे राजनीति के समीकरण काफी उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि क्या बीजेपी अब अजीत पवार को लेकर सरकार बनाने की घोषणा भी कर सकती है. 

उपमुख्यमंत्री को लेकर फैसला होना शेष

गुरुवार रात हुई बैठक के दौरान महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे को मना लिया है. हाालंकि अभी पुष्टि नहीं हुई है. क्योंकि, एकनाथ शिंदे ने अमित शाह पर भरोसा जताते हुए कहा है कि शिवसेना महायुति के साथ ही है. साथ ही अजीत पवार की भूमिका क्या रहने वाली है अभी तक साफ नहीं हुआ है. इसके लिए आधिकारिक रूप से घोषणा का इंतजार करना होगा. 

चर्चाएं हुई शुरू

अब चुपके-चुपके ये भी चर्चाएं शुरू हो गयी हैं कि बीजेपी कहीं आदित्य ठाकरे को डिप्टी सीएम का पद भी ऑफर कर सकती है. क्योंकि उद्धव के पास भी 20 सीटें हैं. जिनके बेस पर बीजेपी उनसे भी बात कर रही है. हालांकि अभी इन सभी बातों पर चर्चाएं मात्र ही हैं.  खास बात यह है कि अघाड़ी खेमे में शिवसेना उद्धव गुट सीटों के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव में हार के बाद अघाड़ी खेमे के भीतर असंतोष काफी ज्यादा बढ़ गया है. 

PM modi INDIA Maharashtra new CM
Advertisment