हाल ही में चीनी विज्ञान अकादमी की राष्ट्रीय खगोलीय वेधशाला के फास्ट संचालन और विकास केंद्र से मिले समाचार के अनुसार अब तक चीन की स्काई आई के नाम से जाना जाने वाले 500 मीटर एपर्चर गोलाकार रेडियो टेलीस्कोप (फास्ट) ने 900 से अधिक नए पल्सर की खोज की है।
इससे ब्रह्मांड के मानव अवलोकन की सीमा का काफी विस्तार होता है। दक्षिण पश्चिम चीन के क्वी च्यो प्रांत के पिंगथांग कस्बे में स्थित चीन की स्काई आई दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे संवेदनशील एकल-एपर्चर गोलाकार रेडियो टेलीस्कोप है।
चीन की स्काई आई फास्ट द्वारा नए खोजे गए पल्सर में कम से कम 120 से अधिक बाइनरी पल्सर, 170 से अधिक मिलीसेकंड पल्सर और 80 फीके कभी-कभार पल्सर शामिल हैं।
चीन की स्काई आई द्वारा अब तक खोजे गए पल्सर की संख्या उसी समय दुनिया में अन्य दूरबीनों द्वारा खोजे गए पल्सर की कुल संख्या से तीन गुना अधिक है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS