भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा। एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के बाद बाजार के मुख्य सूचकांक उच्चतम स्तर पर बंद हुए हैं।
सेंसेक्स 545 अंक या 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,986 और निफ्टी 162 अंक या 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,286 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 80,074 और 24,309 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। बैंकिंग शेयरों ने कारोबारी सत्र में बाजार की तेजी को सहारा दिया।
निफ्टी बैंक 921 अंक या 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,089 पर बंद हुआ। छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 438 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,293 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 191 अंक या 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,700 पर बंद हुआ।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और एफएमसीजी तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एसबीआई और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर थे। टीसीएस, टाइटन कंपनी, रिलायंस, टाटा मोटर्स और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे।
मिराए एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) के मुख्य निवेश अधिकारी नीलेश सुराना ने कहा कि बाजार ने आज एक नया माइलस्टोन छुआ है। बाजार के बढ़ने की वजह अर्थव्यवस्था की तेजी और स्थिरता होना है। हमारा मानना है कि इस समय इक्विटी का अलोकेशन बैलेंस्ड होना चाहिए। एसआईपी के जरिए निवेश एक सही फैसला होगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS