Telangana: निर्माणाधीन सुरंग में दो दिनों से फंसे हैं 8 मजदूर, अब सिलक्यारा टनल वाली टीम ने शुरू किया बचाव अभियान

Telangana tunnel collapse: तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से आठ मजदूर अंदर फंस गए हैं. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन दो दिनों से अंदर फंसे मजदूरों को निकालने में अभी तक सफलता नहीं मिली है.

Telangana tunnel collapse: तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से आठ मजदूर अंदर फंस गए हैं. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लेकिन दो दिनों से अंदर फंसे मजदूरों को निकालने में अभी तक सफलता नहीं मिली है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Srisailam Left Bank Canal tunnel

तेलंगाना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 8 मजदूर Photograph: (Social Media)

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना की निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में पिछले दो दिनों से आठ मजदूर फंसे हुए हं. मजदूरों को निकालने के लिए दिन रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक उन्हें बाहर निकालने में कामयाबी नहीं मिली है. अब मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली टीम को लगाया गया है. बताया जा रहा है कि कीचड़ की वजह से राहत-बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. भारतीय सेना की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है.

Advertisment

सिलक्यारा सुरंग वाली टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

बताया जा रहा है श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए उस टीम को बुलाया गया है जिसने उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला था. टीम के छह सदस्य रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तेलंगाना पहुंचें हैं. इसके साथ ही सेना ने सिकंदराबाद के बाइसन डिवीजन के इंजीनियर टास्क फोर्स (ETF) को भी घटनास्थल पर तैनात किया है.

सुरंग में ढहा तीन मीटर हिस्सा

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में 44 किमी लंबी एक सुरंग बनाई जा रही है. इस सुरंग में करीब 14 किमी अंदर पानी का रिसाव होने लगा था. इसी रिसाव को ठीक करने के लिए मजदूरों और इंजीनियरों की एक टीम वहां पहुंची थी. इसी दौरान सुरंग का लगभग तीन मीटर लंबा हिस्सा ढह गया.

जिससे चार मजदूर और सुरंग निर्माण में लगी कंपनी के चार कर्मचारी अंदर ही फंस गए. बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ उस वक्त कुल 50 लोग सुरंग के अंदर मौजूद थे. लेकिन जैसे ही सुरंग ढही सभी लोग बाहर निकल आए. लेकिन आठ लोग अंदर फंस गए. हादसा होने से चार दिन पहले ही सुरंग निर्माण का काम दोबारा शुरू किया गया था.

सुरंग में 2 किमी अंदर तक भरा पानी

सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए भारतीय वायुसेना और नौसेना की टीमें भी जुटी हुई हैं. विशाखापत्तनम से तीन हेलीकॉप्टर्स द्वारा सेना की टीमों को श्रीशैलम भेजा गया है. एनडीआरएफ के जवान भी सुरंग के भीतर 14 किमी बोरिंग मशीन तक पहुंच गए हैं लेकिन कीचड़ और मलवे की वजह से बचाव अभियान में परेशानियां आ रही हैं. वहीं सुरंग के करीब दो किमी हिस्से में पानी भरा हुआ है.

सुरंग से नहीं आ रही कोई आवाज

बचाव अभियान की निगरानी कर रहे तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और जुपली कृष्ण राव एक लोको ट्रेन की मदद से सुरंग के अंदर भी गए. बाहर आने के बाद मंत्री जुपली कृष्ण राव ने बताया कि बचाव दल को अंदर से कोई आवाज नहीं सुनाई दे रही है. बचाव दल सुरंग में लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है.

Telangana News Telangana news in hindi silkyara tunnel collapse Tunnel Collapse Tunnel Collapse in Uttarkashi Telangana tunnel collapse
      
Advertisment