/newsnation/media/media_files/2025/08/07/ec-file-2025-08-07-17-13-26.png)
File Photo : (NN)
SIR: पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया जारी है. निर्वाचन आयोग ने बंगाल में आठ बूथ स्तरीय अधिकारियों यानी बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. क्योंकि ये बीएलओ एसआईआर के लिए घर-घर जाने की बजाए चाय की दुकानों, स्थानीय क्लबों और अन्य स्थानों से फॉर्म बांट रहे थे.
कई जिलों के बीएलओ को नोटिस
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर के अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने राज्य अधिकारियों को बिहार मॉडल का पालन करने का निर्देश दिया है. इसके तहत बीएलओ को मतदाताओं के घर जाना होगा और उन्हें वहां फोर्म देना होगा और उसे एकत्र करना होगा. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग किसी भी बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगा. जानबूझकर फॉर्म में छेड़छाड़ करते या फिर किसी भी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व करने वाले के प्रभाव में काम करते पाए जाते हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनियमित वितरण की कई शिकायतें मिलने के बाद कूचबिहार और उत्तर 24 परगना सहित कई जिले के बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं.
पहली बार चेतावनी, गलती दोहराई तो कार्रवाई
चुनाव आयोग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि घर-घर जाकर जो फोर्म नहीं देगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आयोग ने शनिवार को नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी किया है, जिससे वे पक्षपात करने वाले बीएलओ की शिकायत दर्ज करवा सकें. जिस बीएलओ की शिकायत मिली है, उससे पहले पूछताछ की जाएगी और फिर चेतावनी दी जाएगी. वह अगर फिर से गलती करता है तो उसके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us