Advertisment

सहारनपुर में 8 लाख के विस्फोटक के साथ दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

सहारनपुर में 8 लाख के विस्फोटक के साथ दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
8--20240401145405

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दो नाबालिग समेत चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ फतेहपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ को जब्त किया है। जब्त विस्फोटक की कीमत 8 लाख बताई गई है। आरोपी की पहचान अफनान (22), सुहैल (18), अरशद (17) और शहजाद (16) के रूप में हुई है।

पुलिस उपाधीक्षक रूचि गुप्ता ने सोमवार को कहा कि विस्फोटक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने की सूचना मिली और चमारीखेड़ा चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस टीम ने बिहारीगढ़ की ओर आ रहे महिंद्रा पिकअप वाहन को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करके दो नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि जांच करने पर 55,800 पटाखे, एक ड्रम सील्लीमेट केमिकल 13.500 किग्रा पिसा हुआ कोयला और अन्य सामग्री जब्त किया गया है। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है। चालक से बरामद पटाखों के संबंधित लाइसेंस मांगा गया तो वह वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह सहारनपुर के कुरडीखेड़ा गांव से अवैध रूप से निर्मित पटाखे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिल्ली के शाहदरा इलाके में सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment