राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट- नंबर 2 के पास पंडाल गिर गया हैं। इस हादसे में आठ लोग जख्मी हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मलबे में कई लोगों के दबे होने की आंशका है, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां मौजूद है।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार सुबह पंडाल ढह गया, मलबे से दो लोगों को निकाला गया है।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने घटना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि जेएनयू स्टेडियम में एक अस्थायी संरचना के गिरने के बारे में सूचना मिली है।
उन्होंने बताया, अब तक दो लोगों को निकाला जा चुका है और वह सुरक्षित हैं, मौके पर बचाव दल मौजूद है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS