गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस टीम ने गांजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर जिले में अलग-अलग जगह घूमकर गांजे की तस्करी किया करते थे और इनके टारगेट छात्र भी हुआ करते थे।
कवि नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध गांजे की तस्करी करने वाले सुशील और नईम को सावित्रि धर्मकांटा के पास 8 किग्रा गांजे के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सुशील कुमार उत्तर प्रदेश के बस्ती और नईम बिहार के बेतिया का रहने वाला है।
दोनों कई साल से नशे के काले कारोबार से जुड़े थे। दोनों ने बताया कि हर बार एक नया व्यक्ति गांजे की सप्लाई देता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS