छत्तीसगढ़ की तीन संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 73 प्रतिशत मतदान हुआ।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीट हैं। यहां दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में शुक्रवार को मतदान हुआ। मतदान 73 प्रतिशत से ऊपर रहा।
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कांकेर में 74.60, महासमुंद में 71.3 और राजनांदगांव में 73.48 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्य में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं, इनमें से पहले चरण में बस्तर और शुक्रवार को तीन संसदीय क्षेत्र में मतदान हुआ। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 11 लोकसभा सीटों में से 9 पर भाजपा तो दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS