बिहार में 7 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला

बिहार में 7 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला

बिहार में 7 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला

author-image
IANS
New Update
7--20240304182405

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार सरकार ने सोमवार को सात वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

Advertisment

अधिसूचना के मुताबिक, समस्तीपुर के नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी को उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का निदेशक बनाया गया है। पथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा वर्मा को लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

तकनीकी विकास, उद्योग विभाग के निदेशक विशाल राज को अगले आदेश तक प्रदेश का परिवहन आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सौरव सुमन यादव को पूर्वी चंपारण के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही प्रीति को खगड़िया का उप विकास आयुक्त तथा नंद किशोर को सहकारिता विभाग के विशेष सचिव के पद से हटाकर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। सहकारिता विभाग के विशेष सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव को बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन सहकारी फेडरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment