Advertisment

अमित शाह का 7अक्टूबर को उत्तराखंड दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अमित शाह का 7अक्टूबर को उत्तराखंड दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author-image
IANS
New Update
7--20231006135104

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सात अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। इसे देखते हुए देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी प्लान जारी किया गया है।

गृहमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसका खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। इतना ही नहीं देहरादून में सड़कों के किनारे लटक रहे तारों को भी हटाने का काम किया जा रहा है।

अमित शाह इस दौरान टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। वहीं गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया।

कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनो को ही जाने की अनुमति दी जाए। साथ ही कार्यक्रम स्थल और आस पास के क्षेत्रों में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।

यदि ड्रोन से कार्यक्रम की कवरेज की जानी हो तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताये ड्यूटी प्वांइट को छोडा जाये।

ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

वहीं, वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते देहरादून में रूट और डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया गया है। वीआईपी रूट प्रभारी को निर्देश दिए कि वीआईपी कार्यक्रम से पहले ही पूरी तरह से यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर लें।

सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गृह मंत्री शाह के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल और उसके आस पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment