झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में राज्य में प्रयोगशाला सहायक के 690 पदों पर बहाली के लिए हुई लिखित परीक्षा के रिजल्ट शनिवार को जारी किए हैं। परीक्षा में कुल 802 कैंडिडेट सफल घोषित किए गए हैं।
इनके प्रमाण पत्रों की जांच और काउंसिलिंग के बाद इनकी नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगेगी। इन पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षा बीते 27 जुलाई से 12 अगस्त तक ली गई थी। झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के इतिहास में पहली बार इतने कम समय में किसी प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है।
परीक्षा के लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया 5 अप्रैल से 4 मई तक चली थी। करीब 4000 लोगों के आवेदन प्रारंभिक जांच के बाद ही अलग-अलग वजहों से निरस्त कर दिए गए थे। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगामी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अपने सभी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए उपस्थित होने को कहा गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS