छत्तीसगढ़ के कोरबा में 60 फीट लंबे पुल की चोरी, पुलिस ने SIT गठित करके पूरी ताकत झोंकी

Korba Bridge Theft News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में 60 फीट लंबा और 30 टन वजनी लोहे का पुल गायब हो गया. रात 11 बजे तक पुल सही सलामत था. गैस कटर की मदद से चोरों ने घटना को दिया अंजाम.

Korba Bridge Theft News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में 60 फीट लंबा और 30 टन वजनी लोहे का पुल गायब हो गया. रात 11 बजे तक पुल सही सलामत था. गैस कटर की मदद से चोरों ने घटना को दिया अंजाम.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bridge

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक अजब गजब मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सिविल लाइन थाना की सीएसईबी पुलिस चौकी में 60 फीट लंबे पुल के चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. कलेक्टर कोरबा कुणाल दुदावत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी से शिकायत किए जाने के ​बाद रिपोर्ट दर्ज हुई. इस केस को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने चोरी के पु​ल की तालाश को लेकर विशेष जांच दल का गठन किया है. 

Advertisment

छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के बीचोंबीच में मध्य भाग से होकर गुजरने वाले हसदेव बायीं  तट नहर में सालों पहले तैयार यह पुल रातोंरात गायब हो गया. नगर निगम के वार्ड नंबर  17 के नागरिकों की सुविधा को लेकर पु​ल करीब 40 साल पहले तैयार किया गया था. 

इस पु​ल की लंबाई और चौड़ाई करीब 60 फीट और 5 फीट थी. यह पुल रात 11 बजे तक सही सलामत था. वार्ड 17 के लोग उस वक्त पुल से गुजरकर अपने घरों की ओर लौट रहे थे. मगर सुबह उन्होंने देखा कि पुल अपनी जगह पर नहीं था. पुल के चोरी चले जाने की सूचना वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास को दी. वे भी जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि पुल चोरी हो चुका है. 

प्रशासन में हड़कंप मच गया

इसके बाद वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने तुरंत आवेदन पत्र तैयार किया. एसपी सिद्धार्थ तिवारी के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद वे यहीं नहीं रुके. उन्होंने पुल चोरी की लिखित शिकायत कलेक्टर कुणाल दुदावत से भी की. पुल के चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से शिकायत के बाद पुलिस विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच चुका है. पुलिस ने मामले में विशेष जांच दल का गठन किया है. इस मामले की तेजी जांच शुरू कर दी है जो पुल की चोरी हुआ है, वह मजबूत लोहे से बना हुआ था. 

पुल काफी मजबूत था 

इसे मजबूत बनाने के लिए मोटे मोटे लोहे के गर्डर यानी रेल पटरियों जैसी संरचना को तैयार किया गया. 60 फीट लंबा पुल शहरी क्षेत्र में नहर निर्माण के बाद नागरिकों के आने जाने के लिए तैयार किया गया था. यह पुल इतना मजबूत था कि बीते 40 सालों में इसे किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची थी. इसी पुल की रातो रात चोरी हो गई. मौके पर पुल को गैस कटर से काटने के लिए निशान लगाए. 

chhattisgarh
Advertisment