हरिद्वार-नारसन बॉर्डर पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक यात्रियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर थाने में जा घुसी जिसमें 5 यात्री घायल हो गए।
शनिवार सुबह दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस एक पुलिस चौकी में घुसते हुए पलट गई जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चौकी के परखच्चे उड़ गए।
जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बस में 60 यात्री सवार थे, जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गया।
इस हादसे में चौकी पर तैनात होमगार्ड नरेश भी मलबे में दब गए। आसपास के लोगों और राहगीरों ने होमगार्ड को मलबे से बाहर निकाला।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS