उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की थाना खेकड़ा पुलिस और मेरठ एंटी-नारकोटिक सेल ने चार तस्कर को कथित तौर पर 60 लाख रुपये से अधिक के ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान नन्दलाल, हाशिम, नौशाद और राजवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि पाठशाला चौकी के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार से चार संदिग्ध को पुलिस ने आते देखा। उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन, वो कार को लेकर भागने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया। बाद में कार की तलाशी लेने पर उसमें छोटे-बड़े पैकेटों में 5 किलो 800 ग्राम चरस बरामद किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार ने शनिवार को बताया कि चेकिंग के दौरान थाना खेकड़ा पुलिस और मेरठ एंटी-नारकोटिक सेल ने चार तस्कर को पकड़ा है। आरोपियो के कब्जे से नशीला पदार्थ और 6 मोबाइल फोन के साथ तस्करी में प्रयुक्त की जा रही बलेनो कार को जब्त कर लिया गया है।
चारों आरोपियो ने कबूल किया है कि दिल्ली से चरस को कम दामों पर लाकर बागपत और आसपास के जिलों में अधिक दामों पर बेचते थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS