Advertisment

रूड़की में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से 6 की मौत, 2 घायल

रूड़की में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से 6 की मौत, 2 घायल

author-image
IANS
New Update
6-2--20231226134507

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

हरिद्वार के रूड़की में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां हरिद्वार के मगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईट के भट्टे पर 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों का रूड़की के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दरअसल, मंगलवार सुबह मगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से ये हादसा हुआ। ईंट भट्टे की दीवार गिरने से उसके नीचे दर्जनों मजदूर दब गए।

ईंट पकाने के लिए ईंट भरते समय ये हादसा हुआ।

इस घटना की जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दीवार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। रेस्क्यू के समय 5 शव बाहर निकाल लिए गए। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें रुड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

इलाज के दौरान एक और घायल व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं अभी 2 गंभीर घायलों का रुड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

मलबे से एक मवेशी का शव भी बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में ठंड होने के कारण भट्टे में काम करने वाले लोग हाथ सेक रहे थे। अभी फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं हरिद्वार डीएम और एसएसपी समेत पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर है और घटनास्थल का जायजा लेने के साथ घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment